संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. पाजेब (Pajeb) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अंगुलीयकम्
(B) काचवलयम्
(C) स्रक्
(D) नूपुर:

2. पहुंची (Pahunchi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) नूपुरः
(B) कंकण:
(C) एकावली
(D) कटक:

3. नाक की कील को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कर्णपूर:
(B) मेखला
(C) कण्‍ठाभरणम्
(D) नासापुष्पम्

4. नाक का फूल को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) किंकिणी
(B) अलंकार:
(C) कुण्‍डलम्
(D) नासापुष्‍पम्

5. नथिया (Nathiya) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) ललाटाभरणम्
(B) अलंकारः
(C) वलयम्
(D) नासाभरणम्

6. नथ (Nath) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) नासापुष्पम्
(B) नासाभरणम्
(C) स्रक्
(D) छोलिका

7. टिकुली (Tikuli) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) केयूरम्
(B) नूपुर:
(C) कटक:
(D) ललाटाभरणम्

8. जेवर (Jewar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मुकुटम्
(B) ललन्तिका
(C) वरमौक्तिकम्
(D) अलंकारः

9. चूड़ी (Choodi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पादाभरणम्
(B) मुक्तावली
(C) हार:
(D) वलयम्

10. घुंघरू (Ghungroo) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) ग्रैवेयकम्
(B) कटक:
(C) स्‍त्रीमस्‍तकाभरणम्
(D) किंकिणी

11. गहना (Gahana) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) एकावली
(B) अंगुलीयकम्
(C) त्रौटकम्
(D) अलंकार:

12. कुण्डल (Kundal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कण्‍ठाभरणम्
(B) नूपुरः
(C) कंकण:
(D) कुण्डलम्

13. कान की बाली को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुण्‍डलम्
(B) कर्णपूर:
(C) मेखला
(D) कुण्‍डलम्

14. कर्णफूल (Karnphool) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वलयम्
(B) किंकिणी
(C) अलंकार:
(D) कर्णपूर:

15. करधनी (Kardhani) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) ललाटाभरणम्
(B) छोलिका
(C) अलंकारः
(D) मेखला