संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. अंगूर के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) द्राक्षा
(B) नारंगम्
(C) शिंशपा
(D) सीताफलवृक्ष:

2. हार (Haar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कंकण:
(B) एकावली
(C) अंगुलीयकम्
(D) हारः

3. हाथ का तोडा को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मेखला
(B) कण्‍ठाभरणम्
(C) नूपुरः
(D) त्रौटकम्

4. हँसुली (Hansuli) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुण्‍डलम्
(B) अलंकार:
(C) कर्णपूर:
(D) ग्रैवेयकम्

5. सोने का कड़ा को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अलंकारः
(B) वलयम्
(C) किंकिणी
(D) कटक:

6. वेणी (Vedi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) नासाभरणम्
(B) छोलिका
(C) ललाटाभरणम्
(D) स्‍त्रीमस्‍तकाभरणम्

7. लच्‍छे (Lachhe) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) नूपुर:
(B) कटक:
(C) नासापुष्पम्
(D) पादाभरणम्

8. मोतीमाला (Moti Mala) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वरमौक्तिकम्
(B) केयूरम्
(C) स्रक्
(D) मुक्तावली

9. मोती का हार को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) हार:
(B) मुकुटम्
(C) ललन्तिका
(D) हार:

10. मुकुट (Mukut) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) स्‍त्रीमस्‍तकाभरणम्
(B) पादाभरणम्
(C) मुक्तावली
(D) मुकुटम्

11. माला (Maala) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) त्रौटकम्
(B) ग्रैवेयकम्
(C) कटक:
(D) ललन्तिका

12. बुलाक (Bulaak) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वलयः
(B) कंकणम्
(C) उर्मिका
(D) वरमौक्तिकम्

13. बिछुआ (Bichhua) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कर्णिका
(B) कांचि:
(C) कण्ठिका
(D) नूपुरः

14. बाजूबंद (Bajuband) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आवापक:
(B) काचवलय:
(C) आभरणम्
(D) केयूरम्

15. पाजेब (Pajeb) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) लम्‍बनम्
(B) अंगदम्
(C) नूपुरम्
(D) स्रक्