संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. कटहल के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पनसः
(B) कल्पवृक्ष:
(C) करमर्दक:
(D) कर्णिकार:

2. इलाइची के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) एला
(B) केतकी
(C) कदली
(D) कुंदम्

3. इमली के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तिन्तिडीकम्
(B) पाटलम्
(C) खदिरः
(D) खर्जूरम्

4. आम के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) रसालः
(B) चम्पकः
(C) मालती
(D) चंदनम्

5. आबनूस के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तमाल:
(B) भद्रदारुः
(C) अपामार्गः
(D) चायम्

6. आड़ू के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आर्द्रालुः
(B) पलाश:
(C) यूथिका
(D) जम्बुः

7. आक के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अर्क: वृक्ष:
(B) देववृक्ष:
(C) तुलसिका
(D) तालवृक्ष:

8. आँवला के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आमलकः
(B) अमृतफलवृक्ष:
(C) नारिकेल:
(D) धत्तूरः

9. अशोक के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अशोकः
(B) नवमालिक
(C) निम्बवृक्ष:
(D) जम्बीरम्

10. अर्जुन के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अर्जुन:
(B) ताम्बूलम्
(C) पर्कटीवृक्ष:
(D) मधुकर्कटीवृक्षम्

11. अमरूद के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) बीजपूर: वृक्ष:
(B) वृक्षः
(C) अश्वत्थः
(D) पारिजात:

12. अनार के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दाडिमम्
(B) बिल्व:
(C) वटवृक्षः
(D) कोकरः

13. अनानास के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अनानासम्
(B) मातुलुंग:
(C) मधूकः
(D) मल्लिका

14. अखरोट के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अक्षोटः
(B) फानिलः
(C) बकुलः
(D) मेन्धिका

15. अंजीर के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अंजीरः
(B) लीचिका
(C) श्लोष्मातकः
(D) एरण्डः