हिंदी

1. ‘अर्थो हि कन्या परकीय एव’ का अर्थ

(A) सत्संगति मनुष्यों की कौन-सी भलाई नहीं करती।
(B) सम्बन्ध (मैत्री) तो बातचीत से उत्पन्न हुआ करती है, ऐसा लोग कहते हैं।
(C) कन्या वस्तुत: पराई वस्तु है।
(D) इनमें से कोई नहीं

2. ‘अतिथि देवो भव’ का अर्थ

(A) मित्र के प्राणों की रक्षा हर प्रकार से करनी चाहिए।
(B) कण्व का कथन– पुत्रवत् पाला हुआ मृग तेरा मार्ग नहीं छोड़ रहा है।
(C) अतिथि देव स्वरूप होता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

3. अप्रियस्य च पथ्यस्य वक्ता श्रोता च दुर्लभ: का अर्थ

(A) मनु के वंश में उत्प्न्न राजा लोग अपने ही पराक्रम से आत्मरक्षा कर लेते थे।
(B) राजकुमार चंद्रापीड अपने स्थान को लौटने का अनुरोध कर रहे हैं।
(C) अप्रिय किंतु परिणाम में हितकर हो ऐसी बात कहने और सुनने वाले दुर्लभ होते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं

4. हिरन का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) हरिण:
(B) गुरु:
(C) वह्नि:
(D) इनमें से कोई नहीं

5. हिमालय: का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) हिमपति:
(B) वीति:
(C) सुधा
(D) इनमें से कोई नहीं

6. हिम का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) नीहार:
(B) दैतेय:
(C) करपाल:
(D) इनमें से कोई नहीं

7. हनुमान का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) पवनसुत:
(B) मरुद्वरर्त्मा
(C) नेत्रम्
(D) इनमें से कोई नहीं

8. स्वर्ग का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) स्व:
(B) आभूषणम्
(C) प्रीति:
(D) इनमें से कोई नहीं

9. स्त्री का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) रामा
(B) संक्रंदन:
(C) आम्र:
(D) इनमें से कोई नहीं

10. सूकर का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) वराह:
(B) गौरी
(C) मय:
(D) इनमें से कोई नहीं

11. सुंदर का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) सुंदरम्
(B) श्रोत्रम्
(C) कलरव:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. सीता का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) भूमिजा
(B) करट:
(C) मंदार:
(D) इनमें से कोई नहीं

13. सिंह का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) मृगेंद्र:
(B) कमिता
(C) मन्मथ:
(D) इनमें से कोई नहीं

14. सारङ्ग का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) सिंह:
(B) कृषीवल:
(C) शरजन्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

15. सर्प का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में

(A) पृदाकु:
(B) यक्षराट्
(C) कौलेयक:
(D) इनमें से कोई नहीं