हिंदी

1. जनसत्ता के संपादक कौन है?

(A) सुधीश पचौरी
(B) सुशील सिद्धार्थ
(C) दयानाथ निगम
(D) मुकेश भारद्वाज

2. किसने अपने ‘खंडकाव्य’ के ‘लघु काव्य’ कहा है?

(A) जगदीश गुप्त
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) धर्मवीर भारती

3. हम होंगे कामयाब एक दिन के लेखक कौन हैं?

(A) त्रिलोचन
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) शमशेर बहादुरसिंह
(D) गिरिजा कुमार माथुर

4. भूले बिसरे चित्र किसकी रचना है?

(A) गिरीश रस्तोगी
(B) प्रतिभा अग्रवाल
(C) रामेश्वर प्रेम
(D) भगवतीचरण वर्मा

5. ध्रुवस्वामिनी नाटक में कितने अंक है?

(A) छह
(B) पांच
(C) चार
(D) तीन

6. आत्मनेपद किसकी रचना है?

(A) त्रिलोचन
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) अज्ञेय
(D) गिरिजा कुमार माथुर

7. साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला कौन थी?

(A) कृष्णा सोबती
(B) नासिरा शर्मा
(C) मृदुला गर्ग
(D) अलका सरावगी

8. किस समास में पूर्वपद संख्यावाचक होता है?

(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. माधव किस कहानी का पात्र है?

(A) राजा हरदौल
(B) कफन
(C) अंधेर
(D) सद्गति

10. मलिक मोहम्मद जायसी के गुरु कौन थे?

(A) बैरम खां
(B) गोरखनाथ जी
(C) शेख बुरहान
(D) विसोबा खेचर

11. नीतिशतक के लेखक कौन है?
Question Asked : TGT Exam 2010

(A) भारवि
(B) भवभूति
(C) भर्तृहरि
(D) भूषण

12. नदी का पर्यायवाची शब्द | Nadi Synonyms in Hindi

(A) सरिता
(B) तटिनी
(C) सारंग
(D) उपयुक्त सभी

13. पेड़ (Ped) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) वृक्ष
(B) मेरू
(C) भूधर
(D) शिखा

14. नदी (Nadi) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नदीश
(B) जलधि
(C) वारीश
(D) सरिता

15. हिरण (Hiran) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुरंग:
(B) अश्वा
(C) अहम्
(D) मृग