हिंदी

1. उक्ति व्यक्ति प्रकरण के रचनाकार कौन है?

(A) पं. दामोदर शर्मा
(B) कवि आसुग
(C) रोडा कवि
(D) मेरुतुंग

2. देसिल बयना सब जन मिट्ठा किस कवि ने कहा था?

(A) अमीर खुसरो
(B) अद्हमाण
(C) विद्यापति
(D) गोरखनाथ

3. लोकगीत शैली का काव्य किस ग्रंथ को कहा जाता है?

(A) पृथ्वीराज रासो
(B) बीसलदेव रासो
(C) परमाल रासो
(D) हम्मीर रासो

4. आदिकाल को सिद्ध सामंत काल किसने कहा?

(A) ग्रियर्सन
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

5. समानाधिकरण का अर्थ हिंदी में
6. आनंद कादंबिनी पत्रिका के संपादक कौन थे?

(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) बद्रीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) प्रतापनारायण मिश्र

7. ‘पंडिताई भी एक बोझ है जितनी भारी होती है, उतनी ही तेजी से डुबाती है’ कथन किसका है?

(A) बालमुकुद गुप्त
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) विद्यानिवास मिश्र

8. छायावाद का सर्वाधिक कटु आलोचक कौन है?

(A) इलाचंद्र जोशी
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) नंददुलारे बाजपेयी

9. कवियों का कवि किसे कहा जाता है?

(A) प्रभाकर माचवे
(B) शमशेर बहादुर सिंह
(C) लक्ष्मीकांत वर्मा
(D) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

10. कवि देव किस रस के कवि थे?

(A) हास्य रस
(B) वीर रस
(C) शांत रस
(D) शृंगार रस

11. तुलसी गंग दुओं भये सुकविन के सरदार यह कथन किसका है?

(A) केशवदास
(B) बनारसीदास
(C) सेनापति
(D) भिखारीदास

12. ‘त्रिशंकु’किसकी रचना है?

(A) मन्नू भंडारी
(B) गीतांजलि श्री
(C) जया जादवानी
(D) मृणाल पांडेय

13. तीसरी कसम उर्फ मारे गए गुलफाम किसकी रचना है?

(A) फणीश्वरनाथ रेणु
(B) नवीनचंद्र राय
(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(D) हरिगोपालपाध्ये

14. भाषा तत्व दीपिका किसकी रचना है?

(A) श्रीलाल
(B) नवीनचंद्र राय
(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(D) हरिगोपालपाध्ये

15. ‘रमणीयार्थ प्रतिपादकः शब्दः काव्यम्’ किसका कथन है?

(A) आचार्य भोजराज
(B) आचार्य वामन
(C) पंडितराज जगन्नाथ
(D) आचार्य विश्वनाथ