हिंदी

1. हिंदी के प्रथम सूफी कवि कौन थे?

(A) अब्दुर्हमान
(B) उसमान
(C) मुल्ला दाऊद
(D) जायसी

2. कठपुतली (Kathputli) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पितृष्वसा
(B) धाग्ग
(C) काष्ठपुत्तलिका
(D) कादम्ब

3. ईर्ष्या (Irshya) का विलोम शब्द क्या है?

(A) ईर्ष्यालु
(B) ईप्सु
(C) प्रेम
(D) जलन

4. मूर्ख (Murkh) का विलोम शब्द क्या है?

(A) शत्रु
(B) वाचाल
(C) कटु
(D) ​बुद्धिमान

5. राम की माया कहीं धूप कहीं छाया का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) श्रीराम की से सुख और आराम प्राप्त करना
(B) कहीं धूप और कहीं छाया का पड़ना
(C) भगवान कहीं सुख, कहीं दु:ख, कहीं धन और कहीं निर्धनता देता रहता है
(D) सब के प्रयास से काम पूरा हो जाता है

6. ‘भलामानस’ में कौन सा समास है?

(A) द्वन्द्व समास
(B) द्विगु समास
(C) कर्मधारय समास
(D) तत्पुरुष समास

7. तौलिया (Toliya) किस भाषा का शब्द है?

(A) जापानी भाषा
(B) अरबी भाषा
(C) पुर्तगाली भाषा
(D) डच भाषा

8. गणना शब्द स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

9. दवा (Dava) किस भाषा का शब्द है?

(A) फारसी भाषा
(B) पालि भाषा
(C) इतालवी भाषा
(D) चीनी भाषा

10. स्त्रीणां माद्यं प्रणय वचनं विभ्रमो हि प्रियेषु का अर्थ
Question Asked : TGT 2004, 2011

(A) सभी रिक्त पदार्थ हल्के तथा पूर्णता गौरव के लिए होती है।
(B) श्रेष्ठ जनों की सम्पत्तियां आर्त्तजनों के कष्टों को दूर कर देने वाली होती है।
(C) स्त्रियों का प्रिय के प्रति विलास प्रारम्भिक प्रार्थना वाक्य होता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

11. ते हि नो दिवसा गता: का अर्थ
Question Asked : TGT 2004, 2011

(A) संसार की यही (दु:खद) परिणाम हुआ।
(B) बंधुओं का वियोग दु:खदायी होता है।
(C) दुर्जन दु:ख उत्पन्न करता है।
(D) हमारे वे दिन बीत गये।

12. कादम्बरी किसकी रचना है?
Question Asked : TGT 2004, 2011

(A) भट्टनारायण
(B) भट्टोजिदीक्षित
(C) दण्डी
(D) बाणभट्ट

13. उत्तर रामचरित के लेखक कौन है?

(A) भवभूति
(B) बाणभट्ट
(C) भर्तृहरि
(D) कालिदास

14. नीति शतक किसकी रचना है?

(A) भवभूति
(B) बाणभट्ट
(C) भर्तृहरि
(D) कालिदास

15. भर्तृहरि ने विद्या के विषय में क्या कहा है?

(A) अपार शक्ति
(B) लाभ का कारण
(C) उत्कृष्ट धन
(D) दानवान व्यक्ति