हिंदी

1. ‘चौपाई’ छंद का पूर्व रूप कौन सा है?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(A) पद्धड़िया
(B) पञ्झटिका
(C) अरिल्ल
(D) चौपई

2. महाकाल उपन्यास के लेखक कौन है?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(A) अमृतराय
(B) अमृतलाल नागर
(C) विष्णु प्रभाकर
(D) उदयशंकर भट्ट

3. विश्व संस्कृत दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 29 सितम्बर
(B) 15 अगस्त
(C) 14 नवम्बर
(D) श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन

4. अवमानना (Avamanna) का पर्यायवाची शब्द क्या है?

(A) अपमान
(B) निरादर
(C) तिरस्कार
(D) उपयुक्त सभी

5. नाक पर मक्खी न बैठने देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अपकीर्ति न होना
(B) एक दम क्रोधित हो जाना
(C) अधिकांशत
(D) कुछ घटकर होना

6. हिंदी के प्रथम दलित ​कवि कौन थे?

(A) ओम प्रकाश वाल्मीकि
(B) तुलसी राम
(C) हीरा डोम
(D) मोहन दास नैमिशराय

7. हिंदी की प्रथम कहानी कौन सी है?

(A) एक घूँट
(B) भाग्यवती
(C) रानी केतकी की कहानी
(D) बादल की मृत्यु

8. हिंदी का प्रथम एकांकी कौन सा है?

(A) बादल की मृत्यु
(B) भाग्यवती
(C) एक घूँट
(D) भग्न दूत

9. हिंदी का प्रथम उपन्यास कौन सा है?

(A) पृथ्वीराज रासो
(B) पद्मावत
(C) भाग्यवती
(D) भग्न दूत

10. सरस्वती पत्रिका के प्रथम संपादक कौन थे?

(A) श्याम सुंदर दास
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) जगन्नाथ दास
(D) राधाकृष्ण दास

11. हिंदी के प्रथम कवि कौन थे?

(A) सिद्ध सरहपा
(B) शबरपा
(C) देवसेन
(D) कबीर

12. आदिकाल को दूसरे किस नाम से जाना जाता है?

(A) वीरगाथा काल
(B) वीरकाल
(C) चारणकाल
(D) वीरकाल

13. हिंदी साहित्य का प्रथम काल कौन सा था?

(A) हजारीकाल
(B) आदिकाल
(C) रसकाल
(D) सामंतकाल

14. हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास ग्रंथ कौन सा है?

(A) इन्दुमती
(B) इस्तवार द ला लितरेत्यूर ऐन्दुई ए ऐन्दुस्तानी
(C) हंसावली असायत
(D) जूही की कली

15. हिंदी का प्रथम समाचार पत्र कौन सा था?

(A) बंगाल गज़ट
(B) उदंत मार्तण्ड
(C) बंगदूत
(D) इंडिया गजट