हिंदी

1. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कब हुआ था?

(A) 26 मार्च 1907
(B) 30 जुलाई 1908
(C) 31 जुलाई 1880
(D) 30 सितम्बर, 1908

2. हिंदी वर्ड ऑफ़ द ईयर शब्द कौन सा है?

(A) क्रय-शक्ति
(B) आधार
(C) लौंडा
(D) असाधारण

3. सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ था?

(A) 31 जून 1880
(B) 16 अगस्त 1904
(C) 31 अगस्त 1880
(D) 16 जुलाई 1940

4. मुंशी प्रेमचंद की पत्नी का नाम क्या था?

(A) शिवरानी देवी
(B) माया देवी
(C) मुंशी देवी
(D) भारती देवी

5. मुंशी प्रेमचंद के पिता का नाम क्या था?

(A) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय
(B) नवाब राय
(C) धनपत राय श्रीवास्तव
(D) मुंशी अजायब लाल

6. प्रेमचंद का असली नाम क्या था?

(A) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय
(B) नवाब राय
(C) धनपत राय श्रीवास्तव
(D) मुंशी प्रेमचंद

7. मुंशी प्रेमचंद कौन थे?

(A) गीतकार
(B) आलोचक
(C) कहानीकार और उपन्यासकार
(D) संगीतकार

8. मुंशी प्रेमचंद का जन्म कब हुआ था?

(A) 31 जून 1880
(B) 13 जुलाई 1880
(C) 31 जुलाई 1880
(D) 31 जुलाई 1890

9. हवन में जलाने वाली लकड़ी के लिए एक शब्द है?

(A) जरावन
(B) काष्ठ
(C) समिधा
(D) डंडा

10. सुनने वाला के लिए एक शब्द है?

(A) दर्शक
(B) जनता
(C) श्रोता
(D) छात्र

11. रोंगटे खड़े करने वाला के लिए एक शब्द है?

(A) डरावना
(B) भयंकर
(C) रोमांचकारी
(D) भीषण

12. रास्ता दिखाने वाला के लिए एक शब्द है?

(A) राहनुमा
(B) पथप्रदर्शक /मार्गदर्शक
(C) खेवनहार
(D) गाइड

13. मन को आनंदित करने वाला के लिए एक शब्द है?

(A) रोचक
(B) मनोरंजक
(C) मनोहर
(D) दिलचस्प

14. मदिरा पीने का प्याला के लिए एक शब्द है?

(A) जयपात्र
(B) चषक
(C) जाम
(D) कप

15. भाषण देने वाला के लिए एक शब्द है?

(A) सभापति
(B) प्रधान
(C) मांझी
(D) वक्ता