हिंदी

1. चौकी (Choki) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UDA/LDA Exam 2015

(A) चौपाया
(B) चतुष्पद
(C) चतुष्पादिका
(D) चतुष्कोण

2. खेत (Khet) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UDA/LDA Exam, 2015

(A) खलिहान
(B) क्षेत्र
(C) छेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

3. गोबर (Gobar) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UP SDI. Exam 2008

(A) गुर्बर
(B) गोमय
(C) गोहवर
(D) गुब्बर

4. पत्थर (Pathar) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UP SDI. Exam 2008

(A) प्रस्तर
(B) पाहन
(C) चट्टान
(D) कंकरीट

5. फूल (Phol) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : जूनियर इंजीनियर/तकनीकी परीक्षा, 2015

(A) पुहूप
(B) पुष्प
(C) प्रसून
(D) सुमन

6. अखरोट (Akhrot) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UP UDA Spl. Main 2010

(A) अक्षवाट
(B) अक्षोट
(B) पाहन
(C)पटल

7. पलंग (Palang) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UPUDA Pre. 2010

(A) पलँगा
(A) प्लवंग
(C) पर्यंक
(D) पटल

8. मक्खन (Makhan) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UPUDA Pre. 2010

(A) माखन
(B) माक्षण
(C) मषक्ष
(D) मृक्षण

9. देवर (Devar) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UPUDA Pre. 2010

(A) देववर
(B) द्विवर
(C) दुवर
(D) द्वितीयवर

10. खँडहर (Kandahar) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UPUDA Pre. 2010

(A) खण्डहर
(B) खंडघर
(C) खण्डगृह
(D) खड़हर

11. गेहूँ (Gehu) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UPUDA Pre. 2010

(A) गोथूम
(B) गोहूँ
(C) गोहुम
(D) गोथुम

12. हल्दी (Haldi) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UPUDA Pre. 2010

(A) हरदी
(B) हरिद्रा
(C) हल्दिका
(D) हरद्रिका

13. अँगीठी (Angithi) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UPUDA Pre. 2013

(A) अम्गिका
(B) अंनिष्ठका
(C) अग्निनिष्ठका
(D) अग्निष्ठिकी

14. सिंगार (Singar) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UPUDA Pre. 2013

(A) श्रृंगार
(B) श्रंगार
(C) श्रृंगार
(D) शिंगार

15. दीठि (Dithi) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UPUDA Pre. 2013

(A) द्रष्टि
(B) दिष्टि
(C) दीष्टि
(D) दृष्टि