हिंदी

1. आदेश (Aadesh) का तद्भव शब्द क्या है?

(A) आश्रय
(B) आलीस
(C) आयसु
(D) आलस

2. आयसु (Ayusu) का तद्भव शब्द क्या है?

(A) आग
(B) अद्य
(C) आस
(D) आदेश

3. कार्य (Kary) का तद्भव शब्द क्या है?

(A) कर्तव्य
(B) कपूत
(C) किसन
(D) कर्म

4. सूर्य (Surya) का तद्भव शब्द क्या है?

(A) सोत
(B) सूरज
(C) सतसई
(D) सकना

5. गोधूम (Godhom) शब्द का तद्भव क्या है?

(A) गाँव
(B) गुन
(C) गेहूँ
(D) गागर

6. सौभाग्य (Saubhagya) का तद्भव शब्द क्या है?

(A) सुहाग
(B) सेज
(C) सिंगार
(D) सियार

7. ईख (Ikh) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UP SDI Exam 2008

(A) गन्ना
(A) ईक्ख
(C) इक्षु
(D) इक्क्षु

8. दाहिना (Dahina) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UP NT Exam, 2008

(A) दक्षिण्य
(B) दक्षिण
(C) दाहिणा
(D) दायाँ

9. खाट (Khat) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UP NT Exam, 2008

(A) खट्वा
(B) खाट्वा
(C) खाटव
(D) खटिया

10. पनही (Panhi) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : जूनियर इंजीनियर/तकनीकी परीक्षा, 2016

(A) तांबूल
(B) पर्ण
(C) पर्णहि
(D) उपानह

11. मक्षिका (Makshika) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : जूनियर इंजीनियर/तकनीकी परीक्षा, 2016

(A) मछली
(B) मक्खी
(C) मच्छर
(D) मिट्टी

12. गधा (Gadha) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : कानूनगो भर्ती परीक्षा, 2015

(A) गदहा
(B) गदर्भ
(C) गद्रभ
(D) गर्दभ

13. काटना (Katana) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : असिस्टेन्ट एकाउण्टेन्ट परीक्षा, 2015

(A) कटन
(B) कटित
(C) कर्तन
(D) कट्टित

14. ग्यारह (Gyarah) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UDA/LDA Exam 2015

(A) एकम
(B) प्रतिपदा
(C) एकादश
(D) ग्यारस

15. बन्दर (Bandar) का तत्सम शब्द क्या है?
Question Asked : UDA/LDA Exam 2015

(A) मरकट
(B) कपि
(C) वानर
(D) हरी