हिंदी

1. हस्त (Hast) का तद्भव शब्द क्या है?
Question Asked : UP NET Exam, 2008

(A) हाथ
(B) हाथी
(C) हस्तिनी
(D) हथियार

2. पर्ण (Parn) का तद्भव शब्द क्या है?
Question Asked : UPUDA Spl. Main. 2010

(A) पत्र
(B) पण
(C) पन्ना
(D) पत्रा

3. तिक्त (Tikt) का तद्भव शब्द क्या है?
Question Asked : UPUDA Pre. 2013

(A) तीता
(B) तीखा
(C) तिक्ता
(D) लिखन

4. ईक्षु (Ekshu) का तद्भव शब्द क्या है?
Question Asked : जूनियर इंजीनियर/तकनीकी परीक्षा, 2016

(A) गन्ना
(B) ईक्ख
(C) ईख
(D) इक्क्षु

5. प्रिय (Priy) का तद्भव शब्द क्या है?
Question Asked : कानूनगो भर्ती परीक्षा, 2015

(A) पिया
(B) प्रेम
(C) प्रिया
(D) प्यार

6. पक्ष (Paksh) का तद्भव शब्द क्या है?
Question Asked : कानूनगो भर्ती परीक्षा, 2015

(A) पंछी
(B) पखेरू
(C) (C) पंख
(D) इनमें से कोई नहीं

7. अष्ट (Asht) का तद्भव शब्द क्या है?
Question Asked : UDA/LDA Exam 2015

(A) अष्ट
(B) अस्सी
(C) अठारह
(D) आठ

8. वर्तिका (Vartika) का तद्भव शब्द क्या है?
Question Asked : UDA/LDA Exam 2015

(A) बत्ती
(B) बाती
(C) बरतिक
(D) वात

9. अक्षि (Akshi) का तद्भव शब्द क्या है?
Question Asked : UDA/LDA Exam 2015

(A) अक्षर
(B) अच्छा
(C) आँख
(D) आकार

10. त्वरित (Tvarit) का तद्भव शब्द क्या है?

(A) शीघ्र
(B) तुरंत
(C) तुरन्त
(D) (B),(C) दोनों
UDA/LDA EXAM, 2015

11. सूचिका (Sochika) का तद्भव शब्द क्या है?

(A) सूचना
(B) सुई
(C) क्रम संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
UDA/LDA EXAM, 2015

12. ओष्ठ (Oshth) का तद्भव शब्द क्या है?

(A) गोमय
(B) ओठ
(C) गुब्बर
(D) अषरोट

13. आंत (Aant) का तद्भव शब्द क्या है?

(A) आग
(B) आँच
(C) आवाँ
(D) आँत्र

14. नेत्र (Netra) का तद्भव शब्द क्या है?

(A) नयन
(B) ईखन
(C) ईख
(D) इतना

15. कर्म (karm) का तद्भव शब्द क्या है?

(A) कब
(B) अदा
(C) काम
(D) कान्हा