हिंदी

1. हीन भय जल मीन अधीन में कौन सा अलंकार है?

(A) अभंगपद श्लेष
(B) सभंगपद श्लेष
(C) श्लेष वक्रोक्ति
(D) श्लेष और वक्रोक्ति

2. गोरख जगायो जोग भगति भगायो लोग का अर्थ

(A) वर्ण धर्म आया
(B) इच्छाओं का कर्म पर प्रभाव
(C) वर्ण धर्म गया
(D) बुरी इच्छाओं ने कर्म को बढ़ाया

3. कमलदल नैननि की उनमानि पंक्ति किसकी है?

(A) नंददास
(B) मीराबाई
(C) रहीम
(D) रसखान

4. ज्ञानदीप के रचनाकार कौन है?

(A) उसमान
(B) कासिमशाह
(C) नूरमुहम्मद
(D) शेख नबी

5. ब्रह्म संप्रदाय के प्रवर्तक कौन है?

(A) विष्णुस्वामी
(B) निम्बार्काचार्य
(C) हित हरिवंश
(D) मध्वाचार्य

6. रीतिकाल को श्रृंगार काल का नाम किसने दिया?

(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(D) रामकुमार वर्मा

7. अघोष ध्वनि किसे कहते हैं?

(A) ग, घ
(B) ड, ढ
(C) प, फ
(D) द, ध

8. ध्वन्यालोक किसकी रचना है?

(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) आचार्य आनन्दवर्धन
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सुभद्राकुमारी चौहान

9. किस नाटक में जातिवाद की समस्या को उठाया गया है?

(A) नाटक बाल भगवान
(B) जलता हुआ रथ
(C) कोर्ट मार्शल
(D) सबसे उदास कविता

10. किस उपन्यास का संबंध अप्रवासी जीवन से है?

(A) वे दिन
(B) लाल पसीना
(C) लेकिन दरवाजा
(D) निर्वासन

11. देहाती दुनिया उपन्यास के लेखक कौन है?

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) सुदर्शन
(C) आचार्य शिवपूजन सहाय
(D) राहुल सांकृत्यायन

12. कविवचन सुधा के संपादक कौन थे?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(B) राधाकृष्णदास
(C) नंददुलारे वाजपेयी
(D) अंबिकादत्त व्यास

13. नया साहित्य नये प्रश्न के लेखक कौन है?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(A) नगेंद्र
(B) शांतिप्रिय द्विवेदी
(C) नंददुलारे वाजपेयी
(D) हजारीप्रसाद द्विवेदी

14. बायोग्राफी लिटरेरिया के लेखक कौन है?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(A) वर्डस्वर्थ
(B) सैमुअल टेलर कोलरिज
(C) टी.एस. इलियट
(D) आई.ए. रिचर्डस्

15. अकाल पुरुष गांधी के लेखक कौन है?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(A) गिरिराज किशोर
(B) जैनेंद्र कुमार
(C) यशपाल
(D) इलाचंद्र जोशी