हिंदी

1. ध्वनि-सिद्धांत के प्रवर्तक कौन है?

(A) आनंदवर्धन
(B) वामन
(C) मम्मट
(D) विश्वनाथ

2. विभक्ति विचार के लेखक कौन है?

(A) माधवप्रसाद मिश्र
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) गोविंद नारायण
(D) कामता प्रसाद गुरु

3. भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र का जीवन चरित्र के रचनाकार कौन है?

(A) राधाकृष्णदास
(B) श्यामसुंदर दास
(C) श्रीधर पाठक
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

4. छप्पर के लेखक कौन है?

(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) मोहनदास नैमिशराय
(C) सूरजपाल चौहान
(D) जयप्रकाश कर्दम

5. आधा गाँव के लेखक कौन है?

(A) राही मासूम रजा
(B) लक्ष्मीनारायण लाल
(C) धर्मवीर भारती
(D) सुरेन्द्र वर्मा

6. अंधा कुआँ किसकी रचना है?

(A) धर्मवीर भारती
(B) लक्ष्मीनारायण लाल
(C) मोहन राकेश
(D) सुरेन्द्र वर्मा

7. बीती विभावरी जाग री किस काव्य संग्रह से है?

(A) प्रेमपथिक
(B) झरना
(C) काननकुसुम
(D) लहर

8. ‘युगधारा’ के रचयिता कौन हैं?

(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) महादेवी वर्मा
(C) नागार्जुन
(D) केदारनाथ अग्रवाल

9. हिंदू मग पर पाँव न राख्यो पंक्ति किस बोली में है?

(A) ब्रज
(B) भोजपुरी
(C) अवधी
(D) बुंदेली

10. राधावल्लभ सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन है?

(A) बल्लभाचार्य
(B) हित हरिवंश
(C) गोविंद स्वामी
(D) छीत स्वामी

11. रास पंचाध्यायी किसकी रचना है?

(A) नागार्जुन
(B) महादेवी वर्मा
(C) नंददास
(D) केदारनाथ अग्रवाल

12. हिंदी साहित्य का पहला इतिहास किस भाषा में लिखा गया?

(A) अंग्रेजी
(B) हिंदी
(C) फ्रेंच
(D) जर्मन

13. बायोग्राफी लिटरेरिया का प्रकाशन वर्ष क्या है?

(A) वर्ष 1795 ई.
(B) वर्ष 1772 ई.
(C) वर्ष 1817 ई.
(D) वर्ष 1840 ई.

14. भारत दुर्दशा रचना किसकी है?

(A) पं.जगन्नाथ
(B) भिखारीदास
(C) राजशेखर
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

15. काव्य निर्णय किसकी रचना है?

(A) पं.जगन्नाथ
(B) भिखारीदास
(C) राजशेखर
(D) क्षेमेन्द्र