हिंदी

1. हिंदी की प्रथम कहानी का नाम क्या है?

(A) रानी केतकी की कहानी
(B) राजा भोज का सपना
(C) इन्दुमती
(D) स्वप्न

2. हिन्दी का प्रथम मौलिक उपन्यास का नाम क्या है?

(A) देवरानी जेठानी की कहानी
(B) इन्दुमती
(C) चंद्रकांता
(D) स्वप्न

3. खड़ी बोली के प्रथम कवि कौन माने जाते हैं?

(A) वेद प्रताप वैदिक
(B) पं. गिरिधर शर्मा
(C) हरिऔध
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

4. हिंदी का सबसे बड़ा शब्द कौन सा है?

(A) लौहपथगामिनिसूचकहरितताम्रलौहपट्टिका
(B) लौहपथगामिनिसूचकदर्शकहरितताम्रलौहपट्टिका
(C) लौहपथगामिनिसूचकदर्शकहरितताम्रपट्टिका
(D) लौहपथगामिनिसूचकदर्शकहरितलौहपट्टिका

5. विनय पत्रिका किसके लिए लिखी गई?

(A) गणेश
(B) शिव
(C) राम
(D) हनुमान

6. विनय पत्रिका (Vinay Patrika) के रचयिता कौन है?

(A) रैदास
(B) कबीरदास
(C) तुलसीदास
(D) सूरदास

7. मृगावती (Mrigavati) के रचनाकार कौन है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019, UPTET 2015

(A) मंझन
(B) आलम
(C) कुतुबन
(D) मुल्ला दाऊद

8. विनय पत्रिका किस भाषा में है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019, UPTET 2015

(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) मैथिली
(D) हिंदी

9. रसमंजरी (Rasamanjari) के रचनाकार कौन है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) केशवदास
(B) भूषण
(C) नंददास
(D) छीतस्वामी

10. महापुराण (Mahapurana) के रचनाकार कौन है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) अब्दुर्रहमान
(B) पुष्यदन्त
(C) धनपाल
(D) स्वयंभू

11. बालिका गच्छन्ती अस्ति। का हिंदी अनुवाद कीजिए।
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(D) बालिका जा रही है।
(A) बालिका जाएगी।
(B) गालिका जाती होगी।
(C) बालिका जा रही थी।

12. इंद रमेशस्य पुस्तकम् अस्ति। का हिंदी अनुवाद कीजिए।
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) यह रमेश की पुस्तक है।
(B) वह रमेश की पुस्तक है।
(C) ये रमेश की पुस्तक होगी।
(D) वो रमेश की पुस्तक होगी।

13. उत्तर-दक्षिण शब्द में कौन सा समास है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) बहुव्रीहि
(B) द्वंद्व
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु

14. मोक्ष (Moksh) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) निर्वाण
(B) दशा
(C) गति
(D) चाल

15. ऋण मुक्त शब्द में कौन सा समास है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) संबंध तत्पुरुष
(B) संप्रदान तत्पुरुष
(C) अधिकरण तत्पुरुष
(D) अपादान तत्पुरुष