हिंदी

1. ईद का चाँद होना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : Low Sub. 2004 UPPCS 1993 1995

(A) भाग्य की विचित्रता
(B) नष्ट भ्रष्ट कर देना
(C) समाप्तकरना
(D) बहुत समय बाद दिखायी देना

2. ईट से ईट बजाना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : IAS 2007, BPSC 1989 RAS 1882

(A) बर्बाद कर देना
(B) अच्छा काम बिगड़ जाना
(C) बहुत समय बाद दिखायी देना
(D) भाग्य की विचित्रता

3. आँखें चार होना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : IAS 1979, MPPCS 1997 1999 RAS 2003

(A) अत्यंत प्रिय
(B) एक दूसरे को देखना
(C) तिरस्कार करना
(D) निगरानी करना

4. अंधे की लाठी मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : MPPCS 1989, IAS 1985 UDA 1988

(A) सूखकर कांटा हो जाना
(B) दुर्बल हो जाना
(C) एक मात्र सहारा होना
(D) प्यार में गोद से लेना

5. अंगूठा दिखाना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : UPPCS 2009, MPPCS 1989, BPSC 1985

(A) ऐन मौके पर धोखा देना
(B) कुछ दिनों की शानों शौकत
(C) अपनी प्रशंसा स्वयं करना
(D) अपनी ​कहावत, दूसरे की न सुनना

6. अंक भरना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : RAS 1987

(A) प्यार से गोद में लेना
(B) प्रारंभ से समापन तक
(C) अपनी प्रशंसा स्वयं करना
(D) सबके साथ चलाना

7. आँखें चुराना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : बिहार लुपिस सबइंस्पेक्टर, परीक्षा 2008

(A) कतराना
(B) धोखा देना
(C) ठगना
(D) चाल चलना

8. टिप्पस लगाना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग, परीक्षा 2001

(A) झूठी बातें मिलाना
(B) सिफारिश करना
(C) निशाना लगाना
(D) रिश्वत देना

9. दांतों तले उंगली दबाना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : रेलवे परीक्षा 2005, B,Ed परीक्षा-2008

(A) बहुत पछताना
(B) चुप रह जाना
(C) हैरान होना
(D) दर्द महसूस करना

10. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : रेलवे परीक्षा 2004

(A) ठगना
(B) उल्लू पालना
(C) खुशामदान करना
(D) अपना काम निकलना

11. समुद्र मंथन करना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : रेलवे परीक्षा 2007

(A) घोर तप करना
(B) दृढ़ प्रतिज्ञा करना
(C) उद्देश्य को प्राप्त करना
(D) कठोर परिश्रम करना

12. मुँह की खाना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : UP SSSC आशुलिपिक सामान्य चयन परीक्षा 2008

(A) हार जाना
(B) ​गिर पड़ना
(C) भोजन खा लेना
(D) भाग जाना

13. कान का कच्चा होना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : UP TET 2013 Ist Paper

(A) कम सुनना
(B) सुनी बात पर विश्वास करना
(C) दूसरे की बात मानना
(D) कान का कमजोर होना

14. आग में घी डालना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : UPPCS (Pre) Exam.2015

(A) हवन करना
(B) देवता को प्रसन्न करना
(C) क्रोधी को और अधिक उत्तेजित करना
(D) क्रोध से आग बबूला होना

15. छाती पर साँप लोटना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : UPPCS (Pre) Exam.2015

(A) दुखी होना
(B) ईर्ष्या से जल उठना
(C) दुश्मनी निकालना
(D) दीनता प्रकट करना