हिंदी

1. घी के दिए जलाना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) कहीं का नहीं
(B) अत्यंत प्रसन्न होना
(C) खूब मिलजुल जाना
(D) उल्टा कार्य करना

2. खून का घूँट पीना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) चिढ़ जाना
(B) भयभीत हो जाना
(C) अपमान सहना
(D) हजम न करना

3. खिल्ली उड़ाना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) उपहास करना
(B) सब काम में आ जाना
(C) अपमान करना
(D) भयभीत हो जाना

4. कान पर जूँ न रेंगना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) व्यर्थ लिखना
(B) जानबूझकर मुसीबत मोल लेना
(C) बिल्कुल ध्यान न देना
(D) सावधान होना

5. आकाश पाताल एक करना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) सारा प्रयास कर डालना
(B) असम्भव कार्य
(C) दिन रात परिश्रम करना
(D) आपत्ति से बच जाना

6. आसमान टूटना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) भाग्य उलटा होना
(B) देख सुनकर अनुभव करना
(C) जानकारी न होना
(D) अचानक आफत आ पड़ना

7. आग बबूला होना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) सामयिक लाभ
(B) विरोध करना
(C) अत्यंत क्रोधित होना
(D) अत्यधिक रोना

8. अगर मगर करना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) स्वार्थ सिद्ध करना
(B) वश्व में करना
(C) व्यर्थ के कार्य करना
(D) टालमटोल करना

9. अंटी मारना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) चाल चलना
(B) बहुत खुश होना
(C) शरीर को लगना
(D) भेद खुल जाना

10. नाक काटना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : Low Sub 1985 IAS 1980

(A) प्रतिष्ठा भंग होना
(B) परेशान होगा
(C) वश में रखना
(D) कलंक लगना

11. दांत खट्टे करना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : UPPCS 1996, IAS 1995 2009 RAS 2005

(A) पराजित करना
(B) जानकार से भेद छिपाना
(C) मतलब निकालना
(D) कम दिखायी देना

12. टेढ़ी खीर मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : UPPCS 1990 1992 2005

(A) कठिन कार्य
(B) निरादार करना
(C) तनिक भी प्रभावित न होना
(D) आलोचना करना

13. टाट उलटना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : UPPCS 2007

(A) ​निरुत्तर कर देना
(B) नष्ट करना
(C) दिवाला निकलना
(D) निरादर करना

14. छक्के छुड़ाना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : Low Sub-1990, IAS-1999 UPPCS-1996

(A) हरा देना
(B) हिम्मत हारना
(C) चुपचाप दुख सह लेना
(D) भाग जाना

15. उल्टी गंगा बहाना मुहावरे का क्या अर्थ है?
Question Asked : BPSC 1981, 1997 2003 RAS 1982 1983

(A) उल्टा काम करना
(B) अनुभव प्राप्त करना
(C) उजाड़ हो जाना
(D) कोई असर न होना