हिंदी

1. बालू से तेल निकालना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) आगे निकलना
(B) निरुत्तर होना
(C) असम्भव कार्य करके दिखाना
(D) प्रभावशाली होना

2. बाल भी बाँका न होना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) आगे निकलना
(B) हानि न होना
(C) सहायता देना
(D) जिसके बिगड़ने में देर न लगे

3. फूला न समाना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) बहुत प्रसन्न होना
(B) बहुत बुरा लगना
(C) गरीब हो जाना
(D) धोखा दे जाना

4. पीठ दिखाना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) बहुत थक जाना
(B) सहारा लेना
(C) लड़ाई से भाग जाना
(D) पास न फटकने देना

5. पानी पानी होना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) लज्जित होना
(B) अत्यंत सत्य
(C) अपमानित करना
(D) वश में करना

6. पगड़ी उछालना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) बिगाड़ देना
(B) इज्जत रखना
(C) अपव्यय करना
(D) बेइज्जत रखना

7. नाक रगड़ना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) इज्जत रखना
(B) भेंट करना
(C) सावधानी रखना
(D) खुशामद करना

8. दूध का धुला होना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) शोकाकुल होना
(B) छिपा भाव प्रकट करना
(C) बहुत घमंड होना
(D) निर्दोष या निष्कंलक होना

9. ताल ठोकना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) ललकारना
(B) बहुत क्रोधित होना
(C) बहुत गुस्सा होना
(D) प्रतिज्ञा भंग करना

10. तारे गिनना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) ​पिस पिस कर काम करना
(B) रात को नींद न आना
(C) सतर्कतस से जोखिम भरा कार्य
(D) परित्याग कर देना

11. तलवार के घाट उतारना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) केवल बातें
(B) पसंद न करना
(C) युद्ध में हत्या
(D) सच्चा न्याय

12. छाती ठोकना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) कुछ भी याद न रहना
(B) पराजित करना
(C) हैरान करना
(D) साहस दिखाना

13. जान हथेली पर रखना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) दास की तरह सेवा करना
(B) प्राणों की परवाह न करना
(C) टरका देना
(D) कर्कशा होना

14. जमीन पर पैर न पड़ना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) बहुत अभिमान करना
(B) काम चोर
(C) क्रोध को प्रकट न होने देना
(D) कष्टदायक बाते कहना

15. चकमा देना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) हटा देना
(B) झकझोरना
(C) नुकसान पहुंचाना
(D) धोखा देना