हिंदी

1. आंखों से ओझल होना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) गायब/दूर हो जाना
(B) क्रोधित होना
(C) डींग हांकना
(D) गाली देना

2. हृदय भर आना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) दुष्ट होना
(B) द्रवित हो उठना
(C) खूब मेहनत करना
(D) सामना करना

3. संगठन में शक्ति है मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) एकता में ही विकास
(B) हार माल लेना
(C) रंग उड़ जाना
(D) साधारण काम करना

4. शेर की सवारी करना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) रक्षा के लिए पुकारना
(B) किसी ओर का न होना
(C) हिम्मत दिखाना
(D) सुनने में आना

5. हाथ खींचना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) सहायता करना
(B) समझदार होना
(C) याचना करना
(D) साथ न देना

6. चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) सहायता करना
(B) समझदार होना
(C) याचना करना
(D) एक जैसे लोग एक साथ रहते हैं

7. नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) रक्षा के लिए पुकारना
(B) किसी ओर का न होना
(C) ख़ुद कार्य न कर सकने पर बहाना बनाना
(D) सुनने में आना

8. जिसकी लाठी उसकी भैंस मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) तुरंत समाप्त हो जाना
(B) समझदार होना
(C) शक्तिशाली की विजय होती है
(D) सफाई से हासिल करना

9. दिया तले अंधेरा मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) दूसरोँ को उपदेश देने वाले व्यक्ति का स्वयं अच्छा आचरण नहीँ करना।
(B) हार माल लेना
(C) रंग उड़ जाना
(D) साधारण काम करना

10. सब्जबाग दिखाना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) लालच देकर बहकाना
(B) वास्तविकता से दूर रहना
(C) दुष्ट के साथ उपकार करना
(D) गर्व का अनुभव करना

11. श्री गणेश करना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) प्रारंभ करना
(B) सुनने में आना
(C) उपहास करना
(D) कोशिश करना

12. लोहा लेना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) टाल मटोल करना
(B) महत्व स्वीकार करना
(C) सामना करना
(D) भोजन दान देना

13. लोहा मानना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) दुष्ट होना
(B) महत्व स्वीकार करना
(C) खूब मेहनत करना
(D) सामना करना

14. लाल पीला होना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) आग बबूला होना
(B) लड़ने को तैयार होना
(C) भेद खुल जाना
(D) अपमान सह लेना

15. रंग जमाना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) सुयोग्य की पहचान
(B) अच्छी तरह जानना
(C) समाप्त होना
(D) प्रभाव बढ़ना