हिंदी

1. मलिक मुहम्मद जायसी को ‘जायसी’ क्यों कहा जाता है?

(A) जायस गोत्र में पैदा हुए थे
(B) जायस मत के मानने वाले थे
(C) जायस नामक स्थान के निवासी थे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. मंगलसूत्र उपन्यास किसने पूरा किया?

(A) मोहन राकेश
(B) अमृतराय
(C) शैलेश मटियानी
(D) इनमें से कोई नहीं

3. मुंशी प्रेमचंद का अंतिम उपन्यास कौन सा है?

(A) निर्मला
(B) गबन
(C) कर्मभूमि
(D) मंगलसूत्र

4. सिद्धों की साधना में ‘शून्य’ का पूरक तत्व क्या था?

(A) वज्र
(B) अग्नि
(C) चित्र
(D) ज्ञान

5. खड़ी बोली का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है?

(A) मगधी
(B) अर्द्धमागधी
(C) शौरसेनी
(D) पैशाची

6. ‘समास की अधिकता ओज कहलाती है’ किसका कथन है?

(A) भरत
(B) वामन
(C) रुय्यक
(D) दंडी

7. चिंतामणि के लेखक कौन हैं?

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(C) शारंगदेव
(D) भीष्म साहनी

8. दही स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसक लिंग
(D) उभय लिंग

9. युधिष्ठिर (Yudhishthira) में कौन सा समास है?
Question Asked : असिस्टेंट अकाउंटेंट परीक्षा, 2015

(A) कर्मधारय समास
(B) अधिकरण तत्पुरुष समास
(C) अलुक् तत्पुरुष समास
(D) नत्र् तत्पुरुष समास

10. संगीत रत्नाकर किसकी रचना है?

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) शारंगदेव
(C) अमरकांत
(D) भीष्म साहनी

11. गीत गोविंद के रचनाकार कौन है?

(A) शारङ्गदेव
(B) जयदेव
(C) अकबर
(D) पंडित दामोदर मिश्र

12. संगीत मकरंद (Sangita Makarandha) क्या है?

(A) रस
(B) वाद्य
(C) ग्रंथ
(D) गीत

13. नाट्यशास्त्र में कितने रस है?

(A) पांच रस
(B) सात रस
(C) आठ रस
(D) दस रस

14. नाट्य शास्त्र में कितने अध्याय है?

(A) 26 अध्याय
(B) 30 अध्याय
(C) 33 अध्याय
(D) 36 अध्याय

15. काव्यशास्त्र का प्रथम आचार्य किसे माना जाता है?

(A) भरतमुनि
(B) वामन
(C) दण्डी
(D) मम्मट