हिंदी

1. ‘आवारा मसीहा’ किसकी जीवनी से संबंधित है?

(A) शरतचंद्र
(B) बंकिमचंद्र
(C) अमृतलाल नागर
(D) विमल मित्र

2. नाखून क्यों बढ़ते हैं निबंध का क्या उद्देश्य है?

(A) सामाजिक बुराइयों से हार जाना
(B) हिंसा से ग्रसित होकर असभ्य बनना
(C) समाज के अपवाद
(D) हिंसा से मुक्त होकर सभ्य बनने का प्रयत्न

3. मगही किस उपभाषा की बोली है?

(A) राजस्थानी
(B) पश्चिमी हिंदी
(C) पूर्वी हिंदी
(D) बिहारी

4. आधुनिक एकांकी के जनक कौन माने जाते हैं?

(A) उदयशंकर भट्ट
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) रामकुमार वर्मा
(D) जगदीशचंद्र माथुर

5. ‘उपसर्ग’ से संबंधित सूत्र कौन सा है?

(A) प्रादयः
(B) पर
(C) गतिश्च
(D) इनमें से कोई नहीं

6. हंस पत्रिका के संस्थापक कौन थे?

(A) प्रेमचंद
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) राजेंद्र यादव
(D) मार्कण्डेय

7. ग्वालियर की बोली कौन सी है?

(A) बुंदेली
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ी बोली
(D) कन्नौजी

8. नाटक के पंचम वेद की मान्यता किसने प्रदान की?

(A) भरतमुनि ने
(B) विश्वनाथ ने
(C) दशरथ ओझा ने
(D) पाणिनी ने

9. निराला की जूही की कली किसका उदाहरण है?

(A) मात्रिक छंद का
(B) वर्णित छंद का
(C) मुक्त छंद का
(D) इनमें से कोई नहीं

10. बाणभट्ट की आत्मकथा किस विद्या की रचना है?

(A) एक नाटक
(B) एक आत्मकथा
(C) एक जीवनी
(D) एक उपन्यास

11. ‘भाषा संवर्धिनी सभा’ के संस्थापक कौन थे?

(A) रामप्रसाद निरंजनी
(B) जार्ज ग्रियर्सन
(C) बाबू तोताराम
(D) सदासुख लाल

12. कवि गंग का जन्म स्थान कहां है?

(A) आगरा
(B) प्रयाग
(C) इटावा
(D) गंगापुर नगर

13. ‘हृदय का मधुभार’ किसकी काव्य रचना है?

(A) शुक्ल की
(B) प्रसाद की
(C) पंत की
(D) निराजा की

14. कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?

(A) बंगला
(B) पंजाबी
(C) मराठी
(D) गुजराती

15. पश्चिमी हिंदी की प्रमुख बोली कौन सी है?

(A) ब्रजभाषा
(B) खड़ी बोली
(C) बुंदेली
(D) बांगरू