हिंदी

1. सरासर में कौन सा समास है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष

2. महादेवी वर्मा को किस पुस्तक पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) नीरजा
(B) निहार
(C) रश्मि
(D) यामा

3. ”वह बहुत अच्छा लड़का है” में कौन-सा सर्वनाम हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) निश्चय वाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) सम्बन्धवाचक
(D) निजवाचक

4. जो धरती फोड़कर जन्मता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) स्वयंभू
(B) जन्मजात
(C) जरायुज
(D) उद्दभिज

5. हिन्द स्वराज के लेखक कौन है?

(A) बंकिमचंद्र चटर्जी
(B) विष्णु प्रभाकर
(C) मोहनदास करमचंद गांधी
(D) किशोरी लाल गोस्वामी

6. हिंदी के लेखक कौन है?

(A) अमिताभ घोष
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) श्यामसुंदर दास
(D) अबुल फजल इब्न मुबारक

7. हरिवंश पुराण के रचनाकार कौन है?

(A) सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय
(B) मुंशी सदासुखलाल
(C) डॉ विनय
(D) श्यामसुंदर दास

8. सुखसागर के लेखक कौन है?

(A) शिवदान सिंह चौहान
(B) मुंशी सदासुखलाल
(C) ज्योतिरीश्वर ठाकुर
(D) देवदत्त शास्त्री

9. शेखर एक जीवनी के लेखक कौन है?

(A) नन्ददास
(B) सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय
(C) आनन्द कुमार स्वामी
(D) महर्षि वाल्मीकि

10. शब्द रसायन के लेखक कौन है?

(A) महादेवी वर्मा
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) देवदत्त शास्त्री
(D) मुंशी प्रेमचंद

11. वर्ण रत्नाकर के रचनाकार कौन है?

(A) आर के नारायण
(B) वृंदावनलाल वर्मा
(C) फणीश्वरनाथ रेणु
(D) ज्योतिरीश्वर ठाकुर

12. लेवियाथन पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) मोहनदास करमचंद गांधी
(B) पुष्यदंत
(C) थॉमस हॉब्स
(D) लल्लू लाल

13. लक्ष्मीपुरा के लेखक कौन है?

(A) नाभादास
(B) शिवदान सिंह चौहान
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी

14. रामायण के लेखक कौन है?

(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(B) लाला श्रीनिवास दास
(C) लल्लू लालजी
(D) महर्षि वाल्मीकि

15. राजपूत पेंटिंग के लेखक कौन है?

(A) अशोक मेहता
(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) आनन्द कुमार स्वामी
(D) मथुरा नाथ शुक्ल