हिंदी

1. सदृश्य का शुद्ध रूप क्या है?

(A) सद्रश
(B) सदृश
(C) सद्दस
(D) शद्दस

2. संग्रहित का शुद्ध रूप क्या है?

(A) संगृहीत
(B) संग्रहित
(C) संग्रहीत
(D) सन्ग्रहित

3. श्रृंगार का शुद्ध रूप क्या है?

(A) श्रृंगार
(B) शृंगार
(C) षृंगार
(D) श्रांगार

4. विरहिणी का शुद्ध रूप क्या है?

(A) वीरहिणी
(B) ​विरहीणी
(C) विरहिणी
(D) विरहिणि

5. मिष्ठान का शुद्ध रूप क्या है?

(A) मिष्ठ्ठान
(B) मीष्ठान
(C) मिश्टान
(D) मिष्टान्न

6. भास्कर का शुद्ध रूप क्या है?

(A) भासकर
(B) भास्कर
(C) भाश्कर
(D) भाष्कर

7. प्रमाणिक का शुद्ध रूप क्या है?

(A) प्रामाणिक
(B) पृमाणिक
(C) प्रामाणीक
(D) प्रमा​णीक

8. प्रदर्शनी का शुद्ध रूप क्या है?

(A) पृदर्शनी
(B) प्रदर्शनि
(C) पृदर्शनि
(D) प्रदर्शनी

9. पूजनीय का शुद्ध रूप क्या है?

(A) पूजनीय
(B) पुजनीय
(C) पूजनिय
(D) पुजनिय

10. निरोग का शुद्ध रूप क्या है?

(A) निरोग
(B) निरौग
(C) नीरोग
(D) नीरौग

11. कहावत कौवा चला हंस की चाल, अपनी चाल भी भूल गया का अर्थ
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) नकल करके चालाक बनना
(B) दूसरे से अकल लेना
(C) नकल के चक्कर में मूर्खता करना
(D) सीखने ही बुद्धि आना

12. स्वामी (Swami) का स्त्रीलिंग क्या होता है?

(A) स्वामिनी
(B) आत्मजा
(C) शिष्या
(D) अध्यक्षा

13. सांप (Saap) का स्त्रीलिंग क्या होता है?

(A) सांपनी
(B) स्त्री सांप
(C) सापिन
(D) सपिनी

14. सम्राट (Samrat) का स्त्रीलिंग क्या होता है?

(A) महारानी
(B) चौधरानी
(C) सम्राज्ञी
(D) सम्राटनी

15. सदस्य (Sadasya) का स्त्रीलिंग क्या होता है?

(A) सदस्या
(B) शिष्या
(C) आचार्या
(D) महोदया