हिंदी

1. ईला (Ila) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शिला
(B) पाषाण
(C) क्षिति
(D) पाहन

2. ईर्ष्यालु (Irshyalu) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शंकर
(B) भास्कर
(C) विरोधी
(D) चन्द्रमा

3. ईमानदारी (Imandari) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सत्यपरायण
(B) शीश
(C) मटका
(D) घृत

4. ईख (Ikh) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शेर
(B) रवि
(C) ललना
(D) गन्ना

5. आलोक (Aalok) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) प्रकाश
(B) रात्रि
(C) सांप
(D) समुद्र

6. आलसी (Aalsi) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) धरा
(B) शैल
(C) चपला
(D) काहिल

7. युष (Ayush) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) भार्या
(B) बेटा
(C) वय
(D) बन्धु

8. आफत (Aafat) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) विपदा
(B) वारि
(C) सरिता
(D) वायु

9. आज्ञा (Agya) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जलज
(B) ग्रीष्म
(C) घर
(D) निर्देश

10. आघात (Aaghat) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नेत्र
(B) धक्का
(C) सुरेश
(D) प्रभु

11. अम्बर (Ambar) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) राक्षस
(B) आग
(C) घोड़ा
(D) गगन

12. भिषेक (Abhishek) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सर्प
(B) वन
(C) अनुक्रम
(D) सुधा

13. अनुपम (Anupam) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सलिल
(B) अभूतपूर्व
(C) पवन
(D) अग्नि

14. नजान (Anjan) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) भोलाभाला
(B) वारि
(C) नीर
(D) तोय

15. अचानक (Achanak) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) एकाएकी
(B) पाषाण
(C) प्रस्तर
(D) पाहन