हिंदी

1. ऊष्मा (Ushma) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) निदाघ
(B) वारि
(C) नीर
(D) तोय

2. ऊर्मि (Urmi) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शिला
(B) पाषाण
(C) विचि
(D) पाहन

3. ऊर्जा (Urja) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शंकर
(B) भास्कर
(C) दिवाकर
(D) स्पूर्ति

4. ऊबना (Ubna) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) कुंजर
(B) शीश
(C) मटका
(D) उकताना

5. ऊतक (Ootak) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) टिशू
(B) रवि
(C) ललना
(D) गुरु

6. ऊँचा (Uncha) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नृप
(B) रात्रि
(C) उच्च
(D) समुद्र

7. उर (Ur) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) धरा
(B) हिय
(C) चपला
(D) बादल

8. उम्मीद (Ummid) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) भार्या
(B) आस
(C) बेटी
(D) बन्धु

9. उमंग (Umang) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) चाँद
(B) वारि
(C) सरिता
(D) जोश

10. उपद्रव (Upadrav) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जलज
(B) दहशत
(C) घर
(D) सुरसरि

11. उत्कर्ष (Utkarsh) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) विकास
(B) आकांक्षा
(C) सुरेश
(D) प्रभु

12. उटपटांग (Utpatang) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) राक्षस
(B) आग
(C) अंडबंड
(D) गगन

13. उचित (Uchit) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सर्प
(B) वन
(C) अच्छा
(D) सुधा

14. शान (Ishaan) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) अधिपति
(B) व्योम
(C) पवन
(D) अग्नि

15. ईशा (Isha) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जल
(B) वारि
(C) नीर
(D) इच्छा