हिंदी

1. ऐयाश (Aiyash) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सलिल
(B) व्योम
(C) पवन
(D) व्यभिचारी

2. ऐनक (Enak) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जल
(B) वारि
(C) चश्मा
(D) तोय

3. ऐतराज (Etaraaj) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शिला
(B) विरोध
(C) प्रस्तर
(D) पाहन

4. ऐतबार (Aitbaar) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शंकर
(B) भास्कर
(C) भरोसा
(D) चन्द्रमा

5. ऐंठना (Ethana) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) कुंजर
(B) खींचना
(C) मटका
(D) घृत

6. ठन (Ethan) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) पेंच
(B) रवि
(C) ललना
(D) गुरु

7. एहसान (Ehsaan) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नृप
(B) रात्रि
(C) उपकार
(D) समुद्र

8. एलीफैंट (Elephant) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) धरा
(B) करीश
(C) चपला
(D) बादल

9. एकाएक (Ekaek) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) भार्या
(B) सहसा
(C) बेटी
(D) बन्धु

10. कांत (Ekant) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) चाँद
(B) वारि
(C) निर्जन
(D) वायु

11. अर्थ (Arth) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जलज
(B) ग्रीष्म
(C) आशय
(D) सुरसरि

12. षिकेश (Rishikesh) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नेत्र
(B) हृषीकेश
(C) सुरेश
(D) प्रभु

13. ऋतुराज (Rituraj) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) राक्षस
(B) आग
(C) बसंत
(D) गगन

14. ऋणी (Rini) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सर्प
(B) वन
(C) उपकृत
(D) सुधा

15. ऊसर (Usar) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सलिल
(B) व्योम
(C) बंजर
(D) अग्नि