हिंदी

1. औचक (Auchak) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) राक्षस
(B) सहसा
(C) घोड़ा
(D) गगन

2. ओष्ठ (Oshth) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) अधर
(B) वन
(C) गृह
(D) सुधा

3. ओला (Ola) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सलिल
(B) व्योम
(C) उपल
(D) अग्नि

4. ओढ़नी (Odhani) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जल
(B) वारि
(C) चुनरी
(D) तोय

5. ओझा (Ojha) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शिला
(B) पाषाण
(C) प्रस्तर
(D) तांत्रिक

6. ओझल (Ojhal) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) लुप्त
(B) भास्कर
(C) दिवाकर
(D) चन्द्रमा

7. ओजस्वी (Ojaswi) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) कुंजर
(B) शीश
(C) मटका
(D) चमकीला

8. ओजस (Ojas) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शेर
(B) जोश
(C) ललना
(D) गुरु

9. ओछा (Ochha) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) धरा
(B) शैल
(C) छोटा
(D) बादल

10. ओखली (Okhli) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) भार्या
(B) बेटा
(C) उलूखल
(D) बन्धु

11. ओंठ (Aunth) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) चाँद
(B) वारि
(C) ओष्ठ
(D) वायु

12. ऑफिस (Office) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जलज
(B) ग्रीष्म
(C) विभाग
(D) सुरसरि

13. ऐश्वर्य (Aishwarya) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नेत्र
(B) सम्रद्धि
(C) सुरेश
(D) प्रभु

14. ऐश (Aish) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) विषयवासना
(B) आग
(C) घोड़ा
(D) गगन

15. ऐलान (Elaan) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सर्प
(B) वन
(C) घोषणा
(D) सुधा