हिंदी

1. चिट्ठी (Chithi) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) चाँद
(B) वारि
(C) सरिता
(D) खत

2. चिंता (Chinta) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जलज
(B) ग्रीष्म
(C) शंका
(D) सुरसरि

3. चमन (Chaman) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नेत्र
(B) आकांक्षा
(C) फुलवारी
(D) प्रभु

4. चमक (Chamak) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) राक्षस
(B) आग
(C) दमक
(D) गगन

5. चपला (Chapla) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सर्प
(B) वन
(C) इन्द्र्वज्र
(D) सुधा

6. चंदन (Chandan) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सलिल
(B) व्योम
(C) गंधसार
(D) अग्नि

7. चंचल (Chanchal) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जल
(B) विकल
(C) नीर
(D) तोय

8. घुमक्कड़ (Ghumakkad) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शिला
(B) पाषाण
(C) पर्यटक
(D) पाहन

9. घुमंतू (Ghumantu) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शंकर
(B) भास्कर
(C) देघुमक्कड़
(D) चन्द्रमा

10. घायल (Ghayal) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) कुंजर
(B) शीश
(C) आहत
(D) घृत

11. घमंड (Ghamand) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) मद
(B) रवि
(C) ललना
(D) गुरु

12. घड़ा (Ghada) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) कलश
(B) रात्रि
(C) सांप
(D) समुद्र

13. घटना (Ghatna) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) धरा
(B) वाक्या
(C) चपला
(D) बादल

14. गेहूं (Gehu) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) भार्या
(B) बेटा
(C) गंदुम
(D) बन्धु

15. गाथा (Gatha) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) चाँद
(B) दास्तान
(C) सरिता
(D) वायु