हिंदी

1. टेढ़ा (Teda) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नृप
(B) उद्दंड
(C) सांप
(D) समुद्र

2. टुकड़ा (Tukda) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) धरा
(B) हिस्सा
(C) चपला
(D) बादल

3. टिकाऊ (Tikau) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) अडिग
(B) बेटा
(C) बेटी
(D) बन्धु

4. टालमटोल (Talmatol) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) चाँद
(B) अगर-मगर
(C) सरिता
(D) वायु

5. टापू (Tapu) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जलज
(B) ग्रीष्म
(C) द्वीप
(D) सुरसरि

6. टहलना (Tahalna) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नेत्र
(B) आकांक्षा
(C) चहलकदमी
(D) प्रभु

7. टपकना (Tapakna) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) राक्षस
(B) चूना
(C) घोड़ा
(D) गगन

8. टकराव (Takrav) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सर्प
(B) वन
(C) भिड़ंत
(D) सुधा

9. झोपड़ी (Jhopdi) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सलिल
(B) छप्पर
(C) पवन
(D) अग्नि

10. झलक (Jhalak) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जल
(B) वारि
(C) प्रतिबिंब
(D) तोय

11. झगड़े (Jhagda) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) उपद्रव
(B) पाषाण
(C) प्रस्तर
(D) पाहन

12. झंझट (Jhanjhat) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शंकर
(B) भास्कर
(C) दिवाकर
(D) लफ़ड़ा

13. झंकार (Jhankar) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) कुंजर
(B) गूँज
(C) मटका
(D) घृत

14. ज्योति (Jyoti) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शेर
(B) किरण
(C) ललना
(D) गुरु

15. ज्ञाता (Gyata) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नृप
(B) रात्रि
(C) विद्याधर
(D) समुद्र