हिंदी

1. पंचवटी प्रसंग के रचयिता कौन है?

(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) केशवदास

2. एक भारतीय आत्मा किस कवि का उपनाम है?

(A) नागार्जुन
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) इनमें से किसी का भी नहीं

3. ‘सप्तपर्णा’ किसकी कृति है?

(A) निराला
(B) प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) पन्त

4. ‘चूलिका’ किसका भेद है?

(A) पालि
(B) प्राकृत
(C) अपभ्रंश
(D) पारसी

5. भोजपुरी भाषा की उत्पत्ति कहां से हुई है?

(A) अर्द्ध मागधी अपभ्रंश से
(B) मागधी अपभ्रंश से
(C) शौरसेनी अपभ्रंश से
(D) ब्राचड़ अपभ्रंश से

6. प्रजा हितैषी पत्र के संपादक कौन थे?

(A) राजा शिव प्रसाद सितारे हिन्द
(B) राजा लक्ष्मण सिंह
(C) मुंशी सदासुखलाल
(D) लल्लू लाल

7. संस्कार में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?

(A) सम्
(B) सन्
(C) सम्स
(D) सन्स

8. प्रेमचंद की अंतिम कहानी कौन सी है?

(A) ईदगाह
(B) कफन
(C) ठाकुर का कुआँ
(D) बड़े घर की बेटी

9. ‘पांडय’ शब्द में कैसासा प्रत्यय है?

(A) कृदंत
(B) तद्धित
(C) स्त्री
(D) प्रत्यय नहीं है

10. घुमक्कड़ शास्त्र किसकी रचना है?

(A) नागार्जुन
(B) मुक्तिबोध
(C) विद्यानिवास मिश्र
(D) राहुल सांकृत्यायन

11. ‘अंधा युग’ के लेखक कौन हैं?

(A) गिरिजा कुमार माथुर
(B) धर्मवीर भारती
(C) मुक्तिबोध
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. भूषण बिनु न विराजई कविता वनिता मीत किसका कथन है?

(A) तुलसीदास
(B) भिखारीदास
(C) केशवदास
(D) मतिराम

13. ‘इन मुसलमान हरिजनन पर कोटिन हिन्दुन वारिए’ किसका कथन है?

(A) रसखान का
(B) भारतेंदु हरिश्चंद्र का
(C) आचार्य परशुराम चतुर्वेदी का
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ का

14. बकरी विलाप किसकी रचना है?

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(B) प्रेमघन
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

15. कठगुलाब के लेखक कौन है?

(A) मैत्रीय पुष्पा
(B) चित्रा मुद्गल
(C) मृदुला गर्ग
(D) अलका सरावगी