हिंदी

1. मूधर्म्य ध्वनियां कौन-सी हैं?

(A) च, छ, ज, झ
(B) ट, ठ, ड, ढ
(C) त, थ, द, ध
(D) प, फ, ब, भ, म

2. ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है?

(A) मूर्धन्य
(B) तालव्य
(C) दन्त्य
(D) ओष्ठ्य

3. स्पर्श व्यंजन कितने होते हैं?

(A) 23
(B) 25
(C) 27
(D) 30

4. व्यंजन वर्ण के प्रत्येक वर्ग का पंचम वर्ण क्या कहलाता है?

(A) पंचमाक्षर
(B) कण्ठ्य
(C) तालव्य
(D) मूर्धन्य

5. हिंदी वर्णमाला में ‘अं’ और ‘अ’ क्या है?

(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) अयोगवाह
(D) संयुक्ताक्षर

6. हिंदी भाषा की कौन-सी ध्वनियां स्वतंत्र रूप से बोली या लिखी जाती हैं?

(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) वर्ण
(D) अक्षर

7. संविधान ने हिंदी को राजभाषा की मान्यता कब प्रदान की?

(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 14 सितंबर, 1949
(C) 26 जनवरी, 1945 में
(D) 24 सितंबर, 1950

8. हिंदी को राजभाषा का दर्जा कब मिला था?

(A) 1947 में
(B) 1949 में
(C) 1957 में
(D) 1960 में

9. हिंदी भाषा में कितने स्वर और कितने व्यंजन हैं?

(A) 10 स्वर और 30 व्यंजन
(B) 11 स्वर और 33 व्यंजन
(C) 33 स्वर और 11 व्यंजन
(D) 13 स्वर और 31 व्यंजन

10. हिंदी वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं?

(A) 45 अक्षर
(B) 52 अक्षर
(C) 55 अक्षर
(D) 60 अक्षर

11. रसिकप्रिया के रचयिता कौन है?

(A) आचार्य केशवदास
(B) कुंभनदास
(C) नंददास
(D) सूरदास

12. अधिकार सुख कितना मादक किंतु सारहीन हैं पंक्ति प्रसाद के किस नाटक से है?

(A) ध्रुवस्वामिनी
(B) अजातशत्रु
(C) चंद्रगुप्त
(D) स्कंदगुप्त

13. ‘अधिकार सुख कितना मादक और सारहीन है’ यह कथन किसका है?

(A) सारिपुत्र
(B) स्कंदगुप्त
(C) चाणक्य
(D) शिखर स्वामी

14. ‘अभिधा उत्तम काव्य है, मध्य लक्षणा लीन’ किसका कथन है?

(A) मतिराम
(B) देव
(C) बोधा
(D) रसलीन

15. रामानुजाचार्य ने किस दर्शन का प्रतिपादन किया?

(A) अद्वैतवाद
(B) शुद्धाद्वैतवाद
(C) विशिष्टाद्वैतवाद
(D) द्वैतवाद