हिंदी

1. डाह (Dah) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शेर
(B) रवि
(C) ललना
(D) ईर्ष्या

2. डाक (Dak) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नृप
(B) रात्रि
(C) पोस्ट
(D) समुद्र

3. डंका (Danka) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) धरा
(B) भेरी
(C) चपला
(D) बादल

4. ठौर (Thaur) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) स्थान
(B) बेटा
(C) बेटी
(D) बन्धु

5. ठोस (Thos) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) चाँद
(B) वारि
(C) मज़बूत
(D) वायु

6. ठोकर (Thokar) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जलज
(B) ग्रीष्म
(C) भिड़ंत
(D) सुरसरि

7. ठेस (Thes) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) आघात
(B) आकांक्षा
(C) सुरेश
(D) प्रभु

8. ठिगना (Thigna) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) राक्षस
(B) आग
(C) बौना
(D) गगन

9. ठिकाना (Thikana) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सर्प
(B) वन
(C) जगह
(D) सुधा

10. ठहाका (Thahaka) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सलिल
(B) व्योम
(C) अट्टहास
(D) अग्नि

11. ठहरना (Thaharna) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जल
(B) वारि
(C) रुकना
(D) तोय

12. ठप्पा (Thappa) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शिला
(B) पाषाण
(C) छाप
(D) पाहन

13. ठग (Thag) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शंकर
(B) छलिया
(C) दिवाकर
(D) चन्द्रमा

14. ठंड (Thand) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) कुंजर
(B) शीत
(C) मटका
(D) घृत

15. ट्री (Tree) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) वृक्ष
(B) रवि
(C) ललना
(D) गुरु