हिंदी

1. भंवरा (Bhavra) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जल
(B) वारि
(C) नीर
(D) भ्रमर

2. फौज (Fauj) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शिला
(B) पाषाण
(C) चमू
(D) पाहन

3. फुलवारी (Phulwari) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शंकर
(B) भास्कर
(C) दिवाकर
(D) वाटिका

4. फुर्तीला (Furtila) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) चालबाज
(B) शीश
(C) मटका
(D) घृत

5. फिक्र (Fikr) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सोच
(B) रवि
(C) ललना
(D) गुरु

6. फालतू (Faltu) का का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नृप
(B) रात्रि
(C) सांप
(D) रद्दी

7. फर्क (Fakra) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) धरा
(B) शैल
(C) चपला
(D) असमानता

8. प्रेम (Prem) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) भार्या
(B) बेटा
(C) अनुरक्ति
(D) बन्धु

9. प्राण (Pran) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) चाँद
(B) आत्मा
(C) सरिता
(D) वायु

10. पौधे (Paudhe) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जलज
(B) ग्रीष्म
(C) वृक्ष
(D) सुरसरि

11. पूर्णिमा (Purnima) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) पूनो
(B) आकांक्षा
(C) सुरेश
(D) प्रभु

12. पुष्प (Pushp) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) राक्षस
(B) आग
(C) प्रसून
(D) गगन

13. पुत्री (Putri) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सर्प
(B) वन
(C) कन्या
(D) सुधा

14. पुत्र (Putra) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सलिल
(B) व्योम
(C) सुत
(D) अग्नि

15. पत्नी (Patni) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जल
(B) वारि
(C) बेगम
(D) तोय