हिंदी

1. यम (Yam) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सर्प
(B) वन
(C) धर्मराज
(D) सुधा

2. यत्न (yatna) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सलिल
(B) व्योम
(C) साधन
(D) अग्नि

3. यज्ञ (Yagya) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जल
(B) वारि
(C) नीर
(D) अनुष्ठान

4. मृत्यु (Mrityu) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शिला
(B) पाषाण
(C) प्रस्तर
(D) मरण

5. मूर्ख (Murkh) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शंकर
(B) भास्कर
(C) जड़
(D) चन्द्रमा

6. महल (Mahal) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) कुंजर
(B) शीश
(C) राजमहल
(D) घृत

7. मधु (Madhu) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शेर
(B) रसा
(C) ललना
(D) गुरु

8. मक्खन (Makhan) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) क्षीरज
(B) रात्रि
(C) सांप
(D) समुद्र

9. मंदिर (Mandir) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) धरा
(B) शैल
(C) चपला
(D) देवालय

10. भोजन (Bhojan) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) भार्या
(B) बेटा
(C) आहार
(D) बन्धु

11. भेंट (Bhent) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सौगात
(B) वारि
(C) सरिता
(D) वायु

12. भू (Bhu) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जलज
(B) पृथ्वी
(C) घर
(D) सुरसरि

13. भुजंग (Bhujang) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नेत्र
(B) आकांक्षा
(C) सुरेश
(D) विषधर

14. भयानक (Bhayanak) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सर्प
(B) वन
(C) गृह
(D) डरावना

15. भयभीत (Bhaybhit) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सलिल
(B) व्योम
(C) खौफ
(D) अग्नि