हिंदी

1. सुंदर (Sundar) का विलोम शब्द क्या है?

(A) लघिमा
(B) बदबू
(C) कुरूप
(D) कवयित्री

2. स्वार्थ (Swarth) का विलोम शब्द क्या है?

(A) परमार्थ
(B) मरण, मृत्यु
(C) नश्वर
(D) प्रकट

3. स्वामी (Swami) का विलोम शब्द क्या है?

(A) पुरस्कार
(B) सेवक, दास
(C) ताप
(D) गलत

4. सेवक (Sevak) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) सलिल
(B) व्योम
(C) दास
(D) अग्नि

5. सुगंध (Sugandh) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जल
(B) वारि
(C) नीर
(D) सुवास

6. सारंग (Sarang) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) हिरण
(B) पाषाण
(C) प्रस्तर
(D) पाहन

7. समय (Samay) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) वक्त
(B) भास्कर
(C) दिवाकर
(D) चन्द्रमा

8. षडानन (Shadanan) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) कुंजर
(B) शीश
(C) मटका
(D) षाण्मातुर

9. षट्पद (Shatpad) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) शेर
(B) रवि
(C) ललना
(D) भृंग

10. शिव (Shiv) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नृप
(B) रात्रि
(C) गौरीनाथ
(D) समुद्र

11. शिक्षा (Shiksha) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) धरा
(B) सीख
(C) चपला
(D) बादल

12. विचार (Vichar) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) भार्या
(B) बेटा
(C) सम्मति
(D) बन्धु

13. वानर (Vanar) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) चाँद
(B) कपि
(C) सरिता
(D) वायु

14. लेखक (Lekhak) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) जलज
(B) ग्रीष्म
(C) नकलनवीस
(D) सुरसरि

15. लुप्त (Lupt) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) ओझल
(B) आकांक्षा
(C) सुरेश
(D) प्रभु