हिंदी

1. कान स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

2. बनावट के आधार पर शब्द के कितने भेद होते हैं?

(A) चार भेद
(B) दो भेद
(C) तीन भेद
(D) सात भेद

3. उत्पत्ति के आधार पर शब्द के कितने भेद हैं?

(A) चार भेद
(B) दो भेद
(C) तीन भेद
(D) सात भेद

4. विशेषण के भेद कितने होते हैं?

(A) चार भेद
(B) दो भेद
(C) तीन भेद
(D) सात भेद

5. प्रत्यय के कितने प्रकार होते हैं?

(A) चार प्रकार
(B) दो प्रकार
(C) तीन प्रकार
(D) सात प्रकार

6. उपसर्ग किसे कहते हैं?

(A) धातुओं के पहले आकर उनके अर्थ में परिवर्तन
(B) संज्ञाओं के पहले आकर उनके अर्थ में परिवर्तन
(C) विशेषणों के पहले आकर उनके अर्थ में परिवर्तन
(D) उपयुक्त सभी

7. वाच्य के कितने भेद होते हैं?

(A) चार भेद
(B) दो भेद
(C) तीन भेद
(D) सात भेद

8. उसने कहा था कहानी के प्रमुख पात्र कौन है?

(A) खालसा सिंह
(B) करतार सिंह
(C) लहना सिंह
(D) परमिंदर सिंह

9. ‘भारत मित्र’ कहां से प्रकाशित होता था?

(A) कलकत्ता से
(B) पटना से
(C) कानपुर से
(D) दिल्ली से

10. भक्तमाल किस विधा की रचना है?

(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) हिंदी खड़ी बोली
(D) मैथिली

11. सुजान चरित किसकी रचना है?

(A) घनानंद
(B) बोधा
(C) सूदन
(D) मतिराम

12. खड़ी बोली हिंदी की उत्पत्ति कहां से हुई है?

(A) मागधी अपभ्रंश से
(B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
(C) शौरसेनी अपभ्रंश से
(D) पैशाची अपभ्रंश से

13. बघेली किस उपभाषा की बोली है?

(A) राजस्थानी
(B) पूर्वी हिंदी
(C) बिहारी
(D) पश्चिमी हिंदी

14. नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1910
(B) वर्ष 1893
(C) वर्ष 1800
(D) वर्ष 1883

15. काव्यमीमांसा के लेखक कौन है?

(A) भारवि
(B) भास
(C) श्रीहर्ष
(D) राजशेखर