हिंदी

1. कृष्ण गीतावली किसकी रचना है?

(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) रैदास
(D) केशवदास

2. महावीर प्रसाद द्विवेदी ने ‘सरस्वती’ पत्रिका का संपादन कब से शुरू किया?

(A) सन् 1900 से
(B) सन् 1901 से
(C) सन् 1903 से
(D) सन् 1914 से

3. ‘बभूव’ धातु रूप किस लकार का है?

(A) लङ्
(B) लुङ्
(C) लिट्
(D) लिङ्

4. बावनदास किस उपन्यास का पात्र है?

(A) गोदान
(B) परती परिकथा
(C) बलचनमा
(D) मैला आंचल

5. तरणि के ही संग तरंग में में कौन सा अलंकार है?

(A) श्लेष अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार

6. दिवसावसान का समय मेघमय आसमान से उतर रही है में कौन सा अलंकार है?

(A) उपमा अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) मानवीकरण अलंकार
(D) अतिशयोक्ति अलंकार

7. ‘जय काव्य’ किसे कहा जाता था?

(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) ऋग्वेद
(D) पुराण

8. भारत का पर्यायवाची शब्द इन हिंदी

(A) महाभारत
(B) भारतवर्ष
(C) आर्यावर्त
(D) उपयुक्त सभी

9. काल के कितने भेद होते हैं?

(A) पांच भेद
(B) तीन भेद
(C) सात भेद
(D) नौ भेद

10. भूतकाल के कितने भेद होते हैं?

(A) पांच भेद
(B) छः भेद
(C) सात भेद
(D) नौ भेद

11. भविष्य काल के कितने भेद होते हैं?

(A) दो भेद
(B) तीन भेद
(C) चार भेद
(D) पांच भेद

12. भारत (Bharat) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) भारतखंड
(B) हिंदुस्तान
(C) भारतवर्ष
(D) उपयुक्त सभी

13. ब्रजभाषा गद्य का सूत्रपात कब हुआ?

(A) संवत् 1200
(B) संवत् 1300
(C) संवत् 1400
(D) संवत् 1500

14. खड़ी बोली गद्य के विकास का प्रारंभिक युग कौन सा है?

(A) देवी जी हो
(B) छायावादी युग
(C) भारतेंदु युग
(D) छायावादोत्तर युग

15. पश्चिमी हिंदी की प्रमुख बोलियां कौन सी हैं?

(A) खड़ी बोली
(B) ब्रजभाषा
(C) अवधी
(D) a और b दोनों