हिंदी

1. कादम्बरी में किसके तीन जन्मों का वर्णन है?
Question Asked : [TGT Exam 2009]

(A) तारापीड
(B) चंद्रापीड
(C) कपिच्जल
(D) पुण्डरीक

2. कादम्बरी में पार्श्व नायिका कौन है?
Question Asked : [TGT Exam 2004]

(A) सौदामिनि
(B) पत्रलेखा
(C) मनोरमा
(D) महाश्वेता

3. बाणस्तु पंचानन: सूक्ति किसने कही?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) चंद्रदेव ने
(B) मल्लिनाथ ने
(C) जयदेव ने
(D) कृष्णकवि ने

4. बाणभट्ट के गद्य की रीति क्या है?
Question Asked : [TGT Exam 2013]

(A) वैदर्भी
(B) गौड़ी
(C) पाच्चाली
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

5. कादम्बरी का प्रधान रस क्या है?
Question Asked : [TGT Exam 2013]

(A) वीर
(B) श्रृंगार
(C) करुण
(D) शांत

6. बाणभट्ट काल कौन-सा है?
Question Asked : [PGT Exam 2013]

(A) सप्तम शताब्दी का पूर्वार्ध
(B) छठीं शताब्दी
(C) चतुर्थ शताब्दी
(D) अष्टम् शताब्दी

7. बाणभट्ट के गुरु का नाम क्या था?
Question Asked : [TGT Exam 2013]

(A) भत्सु
(B) मौखरि
(C) सदानंद
(D) वात्स्यायन

8. बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे?
Question Asked : [PGT Exam 2013]

(A) चंद्रगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) शाहजहां

9. कादम्बरी (Kadambari) क्या है?
Question Asked : [PGT Exam 2010]

(A) आख्यायिका
(B) कथा
(C) प्रकरण
(D) ऐतिहासिक काव्य

10. कादम्बरी की कहानी कैसी है?
Question Asked : [PGT Exam 2001]

(A) कल्पना प्रसूत
(B) ऐतिहासिक
(C) पूर्णत: कल्पना जन्य
(D) आत्मकथा

11. कादम्बरी की नायिका कौन है?
Question Asked : TGT 2004, 2011

(A) सरस्वती
(B) उर्वशी
(C) प्रियका
(D) कादम्बरी

12. कादम्बरी पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : TGT 2004, 2011

(A) भट्टनारायण
(B) भट्टोजिदीक्षित
(C) दण्डी
(D) बाणभट्ट

13. कादम्बरी का अर्थ क्या है?
Question Asked : TGT 2004, 2011

(A) कदम्ब रिशी की कन्या
(B) कदम्ब के वृक्ष की मंजरी
(C) अमृत
(D) मदिरा

14. बहन (Bahan) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) नर्स
(B) परिचारिका
(C) सहेली
(D) अनुजा

15. हर्ष (Harsh) का विलोम शब्द क्या है?

(A) अनुपलब्ध
(B) कृपण
(C) नीचे
(D) शोक