हिंदी

1. ‘शिवराजविजय’ में कान्यकुब्ज के राजा कौन हैं?
Question Asked : [TGT Exam 2004]

(A) शहाबुद्दीन
(B) पृथ्वीराज
(C) कुतुबद्दीन
(D) जयचंद्र

2. सोमनाथ मंदिर पर किसने आक्रमण किया था?
Question Asked : [TGT Exam 2005]

(A) बाबर
(B) औरंगजेब
(C) महमूद गजनवी
(D) मुहम्मद गोरी

3. ‘शिवराजविजय’ में कहां की घटना का वर्णन है?
Question Asked : [TGT Exam 2004]

(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) बिहार

4. योगीराज ने पहली बार कब समाधि लगाई थी?
Question Asked : [TGT Exam 2005]

(A) विक्रमादित्य के समय
(B) युधिष्ठिर के समय
(C) चंद्रगुप्त के समय
(D) अशोक के समय

5. विप्र कन्या की उपमा किसे दी जाती है?
Question Asked : [TGT Exam 2011]

(A) लक्ष्मी देवी से
(B) पार्वती देवी से
(C) सरस्वती देवी से
(D) दुर्गा देवी से

6. महमूद गजनवी ने भारत पर आक्रमण क्यों किया?
Question Asked : [TGT Exam 2011]

(A) भारत की धन-संपत्ति लूटने के लिए
(B) इस्लाम के प्रचार के लिए
(C) अपने साम्राज्य के विस्तार के लिए
(D) उपर्युक्त तीनों के लिए

7. भारतवर्ष में सर्वप्रथम यवन शासन का बीजारोपण किसने किया?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) महमूद गजनवी ने
(B) शहाबुद्दीन
(C) कुतुबद्दीन ने
(D) अल्लाबुद्दीन ने

8. ‘शिवराज​विजय’ कितने नि:श्वासों में विभक्त है?
Question Asked : [TGT Exam 2003]

(A) दश
(B) बारह
(C) आठ
(D) छ:

9. ‘शिवराजविजय’ के लेखक कहां के प्राध्यापक थे?
Question Asked : [TGT Exam 2004]

(A) कानपुर
(B) पटना
(C) दिल्ली
(D) जयपुर

10. ‘शिवराजविजय’ किस प्रकार का उपन्यास हैं?
Question Asked : [PGT Exam 2013]

(A) ऐतिहासिक उपन्यास
(B) चम्पू
(C) खण्डकाव्य
(D) गीतिकाव्य

11. ‘शिवराजविजय’ (Shivrajvijay) क्या है?
Question Asked : [TGT Exam 2005]

(A) गद्य
(B) काव्य
(C) नाटक
(D) ऐतिहासिक उपन्यास

12. शिवराजविजय काव्य की रीति कैसी है?
Question Asked : [TGT Exam 2003]

(A) पाच्चाली
(B) वैदर्भी
(C) गौड़ी
(D) शूरसेनी

13. ‘शतावधान’ तथा ‘घटिकाशतक’ की उपाधि किसे मिली थी?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) बाणभट्ट
(B) भर्तृहरि
(C) अम्बिकादत्त
(D) कालिदास

14. ‘शिवराजविजय’ के रचयिता को किस सम्मान से विभूषित किया गया था?
Question Asked : [TGT Exam 2004]

(A) नाइट
(B) घटिकाशतक
(C) लॉर्ड
(D) पुरुषोत्तम

15. अम्बिकादत्त व्यास का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : [TGT Exam 2005]

(A) जयपुर
(B) प्रयाग
(C) पटना
(D) काशी