हिंदी

1. विदिशा नगरी में कौन सी नदी थी?
Question Asked : [TGT Exam 2009]

(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) सिंधु
(D) वेत्रवती

2. ‘मेघदूतम्’ में ‘दिड्नाग’ क्या है?
Question Asked : [TGT Exam 2009]

(A) मीमांसक
(B) नैयायिक
(C) बौद्ध
(D) वेदांती

3. राजहंस कहां जाने को उत्सुक होते हैं?
Question Asked : [TGT Exam 2004]

(A) कैलाश पर्वत
(B) वैकुण्ठ
(C) मानसरोवर
(D) स्वर्गलोक

4. उज्जयिनी के ज्योतिर्लिंग का क्या नाम है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) वैद्यनाथ
(B) महाकाल
(C) मार्कण्डेय
(D) विश्वनाथ

5. ‘मेघदूतम्’ में किस राजा का उल्लेख मिलता है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) चण्डाप्रद्योत
(B) उदयन
(C) विक्रमादित्य
(D) बिम्बसार

6. ‘मेघदूतम्’ में मेघ को किस नदी से जल-ग्रहण करने की सलाह दी गई है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) यमुना
(B) नर्मदा
(C) जाह्रवी
(D) गोदावरी

7. विन्ध्याचल की तलहटी में बहने वाली नदी है?
Question Asked : [TGT Exam 2013]

(A) गड्डा
(B) नर्मदा
(C) रीवा
(D) व्यास

8. स्त्रियों का आशाबंध कैसा होता है?
Question Asked : [TGT Exam 2005]

(A) नवनीतसदृश्य
(B) पाषाणसदृश
(C) कुसुमसदृश
(D) वज्रसदृश

9. कण्ठाश्लेषप्रणयिनी जने किं पुनर्दूरसंस्थे’ इसमें ‘जन’ शब्द किसका बोधक है?
Question Asked : [TGT Exam 2001]

(A) मेघ
(B) यक्ष
(C) राजहंस
(D) चातक

10. यक्ष ने मेघ को किस मास के प्रथम दिवस को देखा था?
Question Asked : [TGT Exam 2009]

(A) चैत्र
(B) श्रावण
(C) माघ
(D) आषाढ़

11. ‘मेघदूतम्’ काव्य कितने भागों में विभक्त है?
Question Asked : [TGT Exam 2011]

(A) दो भागों में
(B) तीन भागों में
(C) चार भागों में
(D) पांच भागों में

12. ‘मेघदूतम्’ किस श्रेणी का काव्य है?
Question Asked : [TGT Exam 2004]

(A) चम्पू काव्य
(B) स्मार्त्त काव्य
(C) गद्य काव्य
(D) दूत काव्य

13. ‘मेघदूतम’ किस विधा की रचना है?
Question Asked : [TGT Exam 2005]

(A) प्रकीर्णकाव्य
(B) महाकाव्य
(C) गीतिकाव्य
(D) दृश्यकाव्य

14. मेघदूत के रचयिता कौन है?
Question Asked : [TGT Exam 2011]

(A) भारवि
(B) कालिदास
(C) भवभूति
(D) श्री हर्ष

15. ‘दम्भोलि’ शब्द का अर्थ है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) वज्र
(B) पाषाण
(C) कमल
(D) भ्रमर