हिंदी

1. ‘मेघदूतम्’ किस छंद में रचित है?
Question Asked : [GIC Exam 2009]

(A) स्रग्धरा
(B) शार्दूलविक्रीडित
(C) मन्दाक्रान्ता
(D) शिखरिणी

2. मेघदूत का नायक कौन है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) देवता
(B) मनुष्य
(C) यक्ष
(D) किन्नर

3. ‘मेघदूतम्’ का प्रधान रस क्या है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) श्रृंगार रस
(B) करुण रस
(C) शांत रस
(D) वीर रस

4. ‘मेघदूतम्’ में यक्ष का नाम क्या था?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) राजवाहन
(B) बुद्ध
(C) हेममाली
(D) इनमें से कोई नहीं

5. यक्ष का प्रवास किस पर्वत पर था?
Question Asked : [TGT Exam 2009]

(A) देवगिरि
(B) नीलगिरि
(C) रामगिरि
(D) उदयगिरि

6. ‘मेघदूतम्’ में अभिशप्त यक्ष कहा के निवासी बने?
Question Asked : [TGT Exam 2004]

(A) सीतामढ़ी
(B) दण्डकारण्य
(C) रामगिरि
(D) कैलाश पर्वत

7. यक्ष को किसने शाप दिया है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) इंद्र
(B) नारद
(C) कुबेर
(D) दुर्वासा

8. यक्ष के प्रवास की अवधि क्या थी?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष

9. ‘मेघदूतम्’ मे शाप कितने वर्ष का था?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) तीन वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) एक वर्ष
(D) पांच वर्ष

10. यक्ष के विरह का कितना समय बीत चुका है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) चार मास
(B) आठ मास
(C) दस मास
(D) दो मास

11. कैलाश पर्वत में कौन-सी नगरी बसी हुई है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) अलकापुरी
(B) द्वारकापुरी
(C) पाटलिपुत्र
(D) उज्जयिनी

12. किस काव्य में ‘अलकापुरी’ का वर्णन प्राप्त होता है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) पवनदूतम्
(B) मेघदूतम्
(C) किरातार्जुनीयम्
(D) रघुवंशम्

13. ‘मेघदूतम्’ में किस नगरी का उल्लेख मिलता है?
Question Asked : [TGT Exam 2004]

(A) अयोध्या
(B) अलका
(C) काच्ची
(D) मथुरा

14. विरहिणी यक्षिणी कहां निवास कर र​ही थी?
Question Asked : [TGT Exam 2001]

(A) उज्जयिनी में
(B) काशी में
(C) अलकापुरी में
(D) विदर्भ में

15. यक्ष की पत्नी कहां रहती थी?
Question Asked : [TGT Exam 2009]

(A) अमरावली
(B) विदिशा
(C) उज्जयिनी
(D) अलकापुरी