हिंदी

1. ‘नलचम्पू’ कथा की नायिका है?
Question Asked : [PGT Exam 2010]

(A) प्रियंगु मच्चरी
(B) रूपवती
(C) किन्नरी
(D) दमयन्ती

2. नलचम्पू (Nal Champu) क्या है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) महाकाव्य
(B) कहानी
(C) चम्पूकाव्य
(D) कविता

3. राजा नल के महामंत्री का नाम है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) सालडायन
(B) श्रुतिशील
(C) वीरसेन
(D) बाहुक

4. नलचम्पू में कितने उच्छ्वास हैं?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) चार उच्छ्वास
(B) सात उच्छ्वास
(C) आठ उच्छ्वास
(D) दस उच्छ्वास

5. नल चम्पू के लेखक कौन है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) बाणभट्ट
(B) विश्वेश्वर पाण्डेय
(C) आचार्य मेधाव्रत
(D) त्रिविक्रम भट्ट

6. नीतिशतक में कितने प्रकार के प्राणी बताये गये हैं?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) चार
(B) तीन
(C) पांच
(D) आठ

7. नीतिशतकम् के अनुसार धन की कितनी दशायें होती हैं?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) 2 दशायें
(B) 3 दशायें
(C) 4 दशायें
(D) 5 दशायें

8. मनुष्य का कौन-सा भूषण स्थायी है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) स्नान
(B) उज्जवल हार
(C) परिष्कृत वाणी
(D) इनमें से कोई नहीं

9. नीतिशतक का विषय ​क्या है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) किसी एक संप्रदाय से संबंधित है
(B) विज्ञान पर आधारित है
(C) आध्यात्मिक संचेतना पर आधारित है
(D) मनुष्य मात्र को नीति कुशलता का उपदेश देने वाला है

10. ‘नीतिशतक’ में कितने श्लोक हैं?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) पचास श्लोक
(B) पच्चीस श्लोक
(C) सौ श्लोक
(D) दो सौ श्लोक

11. ‘नीतिशतकम्’ साहित्य की किस विधा के अंतर्गत है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) खंडकाव्य
(B) मुक्तकाव्य
(C) प्रबंधकाव्य
(D) नाट्य

12. ‘नीतिशतकम्’ किस प्रकार के काव्य के अंतर्गत आता है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) गद्यकाव्य
(B) प्रबंधकाव्य
(C) मुक्तकाव्य
(D) इनमें से कोई नहीं

13. ‘शतकत्रयम्’ के र​चयिता कौन है?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) भट्टि
(B) भर्तृहरि
(C) कालिदास
(D) मयूर

14. प्रसिद्ध टीकाकार मल्लिनाथ के अनुसार मेघदूतम् मे कितने पद्य हैं?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) 115 पद्य
(B) 120 पद्य
(C) 121 पद्य
(D) 125 पद्य

15. वेत्रवती नदी किस नगरी में स्थित थी?
Question Asked : [TGT Exam 2010]

(A) अलका में
(B) विदिशा में
(C) उज्जियनी में
(D) अवन्ती में