हिंदी

1. त्याग भूमि के संपादक कौन हैं?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 2018, UP PCS Exam 2020

(A) हरिभाऊ उपाध्याय
(B) जयनारायण व्यास
(C) देवी दत्त त्रिपाठी
(D) ऋषि दत्त मेहता

2. संगोष्ठी में कौन सा उपसर्ग होगा?

(A) सं
(B) सम्
(C) गोष्ठी
(D) गो

3. वाक्य के मुख्य अंग कितने होते हैं?

(A) एक अंग
(B) दो अंग
(C) तीन अंग
(D) चार अंग

4. फटती छाती मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) कुढ़न होना
(B) कांपना
(C) अकड़कर चलना
(D) दुख से हृदय व्यथित होना

5. बछिया के ताऊ का अर्थ | Bachiya Ke Tau

(A) बछिया का मालिक
(B) सब भेद खोल देना
(C) गांव का मूर्ख
(D) मूर्ख व्यक्ति

6. सज्जन (Sajjan) में कौन सा समास है?

(A) कर्मधारय समास
(B) अधिकरण तत्पुरुष समास
(C) दिगु समास
(D) तत्पुरुष समास

7. व्यक्तित्व का विलोम शब्द क्या है?

(A) सामाजिक
(B) आदर्श
(C) व्यक्तित्वहीन
(D) व्यग्रता

8. पारमिता का अर्थ | Parmita Meaning in Hindi

(A) सूत्र पद्धति में लिखे गए प्राचीनतम धर्मशास्त्र पाठ
(B) वेदों के प्राधिकार को अस्वीकार करने वाले दार्शनिक संप्रदाय
(C) परिपूर्णताएँ जिनकी प्राप्ति से बोधिसत्व पथ प्रशस्त हुआ
(D) आरंभिक मध्यकालीन दक्षिण भारत की शक्तिशाली व्यापारी श्रेणियाँ

9. मृच्छकटिकम् के लेखक कौन है?

(A) माघ
(B) रैदास
(C) शूद्रक
(D) कालिदास

10. सज्जन में कौन सी संधि है?
Question Asked : BPSC 2006

(A) यण् संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) दीर्घ संधि

11. योग कर्मसु कौशलम् का अर्थ

(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) कर्म में कुशलता ही योग है
(D) दीर्घ संधि

12. जगन्नाथ में कौन सी संधि है?

(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) दीर्घ संधि

13. क्या भूलूँ क्या याद करूँ किसकी आत्मकथा है?

(A) कुबेर नाथ राय
(B) हरिवंश राय बच्चन
(C) महादेवी वर्मा
(D) शिव प्रसाद सिंह

14. घनानंद रीतिकाल की किस धारा के कवि है?

(A) रीतिबद्ध
(B) रीतिमुक्त
(C) रीतिसिद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं

15. आदिकाल को बीजवपन काल किसने कहा है?

(A) ग्रियर्सन ने
(B) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(C) मिश्रबंधु
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी