हिंदी

1. जहां दो सवर्ण मिलते हैं, वहां कौन सी संधि होती है?

(A) गुण संधि
(B) यण संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) व्यंजन संधि

2. उष्ण का विलोम क्या है?

(A) ताप
(B) शीत
(C) गर्मी
(D) वर्षा

3. हिंदी वर्णमाला में अयोगवाह वर्ण कौन से हैं?

(A) अ, आ
(B) इ. ई
(C) उ, ऊ
(D) अं अः

4. उपसर्ग का प्रयोग कहां होता है?

(A) शब्द के अंत में
(B) शब्द के मध्य में
(C) शब्द के प्रारंभ में
(D) कहीं भी

5. रस की निष्पत्ति कैसे होती है?

(A) स्थायी भाव
(B) विभाव और अनुभाव
(C) संचारी भाव
(D) उपर्युक्त सभी

6. अटका बनिया देय उधार का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) उधार देना
(B) दबाव पड़ने पर सब कुछ करना पड़ता है
(C) गले में अटकने पर बनिया उधार देता है
(D) दोनों तरफ मुसीबत

7. थोथा चना बाजे घना का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बहुत अधिक बोलना
(B) बढ़ा-चढ़ाकर बात करना
(C) गुणहीन होने पर भी गुणों का दिखावा करना
(D) बहुत शोर करना

8. कमर कसना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) कमर सीधी करना
(B) तत्पर होना
(C) कमर टूटना
(D) दिन रात परिश्रम करना

9. अत्याचार में कौन सा उपसर्ग है?

(A) आचार
(B) अत्य
(C) अति
(D) चार

10. अत्यधिक में कौन सा उपसर्ग है?

(A) अ
(B) अति
(C) अत्यं
(D) अधिक

11. अत्यंत में कौन सा उपसर्ग है?

(A) अ
(B) अति
(C) अत्यं
(D) यंत

12. अज्ञात में कौन सा उपसर्ग है?

(A) अज्ञ
(B) ज्ञा
(C) अ
(D) ज्ञात

13. विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?

(A) तमिल
(B) संस्कृत
(C) इजिप्टियन
(D) लैटिन

14. संस्कृत के बाद भारत की सबसे पुरानी भाषा कौन सी है?

(A) बांग्ला
(B) तमिल
(C) मलयालम
(D) हिंदी

15. उपसर्ग शब्द में कौन सा उपसर्ग है?

(A) सर्ग
(B) उप
(C) उ
(D) उपा