हिंदी

1. बाज न आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बिलकुल नष्ट कर देना
(B) अपनी आदत न छोड़ना
(C) जान लेने पर उतारू होना
(D) जोश में आना, क्रोधित होना

2. बगुला भगत होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) चुगली करना
(B) बुरे वचन कहना
(C) मारा-मारा फिरना
(D) कपटी व धोखेबाज

3. फूला न समाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बहुत प्रिय होना
(B) मुसीबत खड़ी करना
(C) बहुत प्रसन्न होना
(D) कुछ प्रभाव न होना

4. नाम कमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) दृष्ट से दुष्टता का व्यवहार करना
(B) नष्ट-भ्रष्ट कर देना
(C) यश प्राप्त करना
(D) कभी-कभी दिखाई देना

5. नानी याद आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बहुत शोर करना
(B) परेशान होना
(C) धोखेबाज होना
(D) वश में होना

6. नाकों चने चबवाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बहुत तंग करना
(B) बहुत अधिक अंतर होना
(C) गुस्से से भर जाना
(D) अत्यधिक क्रोध करना

7. नमक-मिर्च लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) किसी को देखने की तीव्र इच्छा होना
(B) मनगढ़ंत तीखी बातें बनाना
(C) बदल जाना
(D) बहुत प्रिय

8. धाक जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अपना नुकसान खुद करना
(B) अपनी प्रशंसा स्वयं करना
(C) प्रभाव डालना
(D) होश आना

9. दाल में काला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बुद्धि भ्रष्ट होना
(B) अपना मतलब निकालना
(C) गड़बड़ होना
(D) शर्मिंदा होना

10. दाल न गलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) असहाय व्यक्ति का एकमात्र सहारा होना
(B) मूर्ख
(C) कुछ समझ में न आना
(D) सफल न होना

11. दांतों तले उंगली दबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अति प्रसन्न होना
(B) क्रोध करना
(C) साफ मना करना
(D) हैरान होना

12. दबे पाँव आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बहुत प्रयत्न करना
(B) अत्यधिक घबरा जाना
(C) चुपचाप आना
(D) बहुत थक जाना

13. थाली का बैंगन होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) पछताना
(B) वस्तु चुरा लेना
(C) सिद्धांतहीन होना
(D) घबरा जाना

14. तिल का ताड़ बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) विद्रोह करना
(B) बहुत तेज भागना
(C) छोटी-सी बात को बहुत अधिक बढ़ावा देना
(D) मांगना

15. तरस खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) क्रोधित होना
(B) दया करना
(C) संघर्ष करना
(D) शुभ आरंभ करना