हिंदी

1. बिना आग धुआं नहीं उठता का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) निरक्षर होना
(B) प्रत्येक घटना का कारण अवश्य होता है
(C) बुरा काम बदनामी का कारण बन जाता है
(D) बहुत अधिक प्रत्यन्न करने पर भी, अत्यंत कम लाभ होना

2. आ बैल मुझे मार का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) एक स्थान पर दो समान अधिकार वाले व्यक्ति
(B) मुसीबत के समय में और मुसीबत आ पड़ना
(C) स्वयं विपत्ति को बुलाना देना
(D) दो व्यक्तियों में बहुत अधिक अंतर होना

3. अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) आवश्यकता अधिक, वस्तु कम
(B) पहले से ही दोष होने पर दूसरा दोष भी आ मिलना
(C) एक काम को करते समय दूसरा काम भी हो जाना
(D) अवसर निकल जाने पर पछताना व्यर्थ है

4. अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) संसार में सुख और दु:ख दोनों ही पाए जाते हैं
(B) स्वयं अपराधी होकर दूसरे को दोषी ठहराना
(C) नाम के अनुसार गुण न होना
(D) अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता

5. अंधों में काना राजा का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) दोहरा लाभ
(B) किसी काम को करने में अनेक बाधाएं आना
(C) मूर्ख लोगों में थोड़ा बुद्धिमान
(D) हिसाब-किताब साफ रखना

6. अंधे के हाथ बटेर का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अवसर निकल जाने पर पछताना व्यर्थ है
(B) बिना परिश्रम के सफलता
(C) स्वयं विपत्ति को बुलाना देना
(D) प्रत्येक घटना का कारण अवश्य होता है

7. अंधे के आगे रोए अपने नैन खोए का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) नासमझ के सामने अपना दुख कहने से कोई लाभ नहीं होता
(B) बिना परिश्रम के सफलता
(C) मूर्ख लोगों में थोड़ा बुद्धिमान
(D) अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता

8. होश उड़ जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अत्यधिक घबरा जाना
(B) क्रोध करना
(C) साफ मना करना
(D) असहाय व्यक्ति का एकमात्र सहारा होना

9. हाथ-पैर मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अत्यधिक घबरा जाना
(B) बहुत प्रयत्न करना
(C) बहुत थक जाना
(D) अति प्रसन्न होना

10. हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) पछताना
(B) घबरा जाना
(C) वस्तु चुरा लेना
(D) बहुत प्रयत्न करना

11. हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) विद्रोह करना
(B) बहुत तेज भागना
(C) वस्तु चुरा लेना
(D) मांगना

12. हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) क्रोधित होना
(B) संघर्ष करना
(C) शुभ आरंभ करना
(D) पछताना

13. हाथ फैलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) प्रभाव दिखाना
(B) धूर्त होना
(C) मजबूरी के कारण गुस्से को रोक लेना
(D) मांगना

14. हवा से बातें करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बहुत तेज भागना
(B) लालच आ जाना
(C) वश में होना
(D) बाधा पड़ना

15. सिर उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) विद्रोह करना
(B) पराजित होना
(C) दूसरों पर निर्भर रहना
(D) चुप कर देना