हिंदी

1. घर की मुर्गी दाल बराबर का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) एक काम को करते समय दूसरा काम भी हो जाना
(B) एक स्थान पर दो समान अधिकार वाले व्यक्ति
(C) आसानी से प्राप्त वस्तु का मूल्य नहीं होता
(D) मुसीबत के समय में और मुसीबत आ पड़ना

2. खोदा पहाड़ निकली चुहिया का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बहुत अधिक प्रत्यन्न करने पर भी, अत्यंत कम लाभ होना
(B) नाम के अनुसार गुण न होना
(C) आवश्यकता अधिक, वस्तु कम
(D) पहले से ही दोष होने पर दूसरा दोष भी आ मिलना

3. कोयले की दलाली में मुंह काला का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) हिसाब-किताब साफ रखना
(B) बुरा काम बदनामी का कारण बन जाता है
(C) संसार में सुख और दु:ख दोनों ही पाए जाते हैं
(D) स्वयं अपराधी होकर दूसरे को दोषी ठहराना

4. काला अक्षर भैंस बराबर का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) प्रत्येक घटना का कारण अवश्य होता है
(B) निरक्षर होना
(C) दोहरा लाभ
(D) किसी काम को करने में अनेक बाधाएं आना

5. कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) दो व्यक्तियों में बहुत अधिक अंतर होना
(B) अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता
(C) अवसर निकल जाने पर पछताना व्यर्थ है
(D) स्वयं विपत्ति को बुलाना देना

6. कंगाली में आटा गीला का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) नासमझ के सामने अपना दुख कहने से कोई लाभ नहीं होता
(B) मुसीबत के समय में और मुसीबत आ पड़ना
(C) बिना परिश्रम के सफलता
(D) मूर्ख लोगों में थोड़ा बुद्धिमान

7. एक म्यान में दो तलवारें का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) सच्चे व्यक्ति को कोई डर नहीं होता है
(B) एक स्थान पर दो समान अधिकार वाले व्यक्ति
(C) बिना हानि उठाए काम बन जाना
(D) थोड़ा-सा कार्य शेष रहना

8. एक पंथ दो काज का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) एक काम को करते समय दूसरा काम भी हो जाना
(B) ऊपर से मित्रता का दिखावा करना परंतु मन में कपट होना
(C) मन में कपट होते हुए भी शुभचिंतक होने का दिखावा करना
(D) दुष्ट व्यक्ति समझाने-बुझाने से नहीं मानते

9. एक अनार सौ बीमार का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) काम न आने पर बहाने करना
(B) दिखावा अधिक, वास्तविकता कम
(C) अधिक मूल्य पर उधार बेचने से कम मूल्य पर नगद बेचना अच्छा है
(D) आवश्यकता अधिक, वस्तु कम

10. ऊंची दुकान, फीका पकवान का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) दूर से सभी वस्तुएं सुंदर लगती हैं
(B) कहीं का भी न रहना
(C) नाम के अनुसार गुण न होना
(D) किसी कार्य के कारण को ही समाप्त कर देना

11. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) मुसीबत में थोड़ी सहायता भी बहुत होती है
(B) गुणहीन होने पर भी गुणों का दिखावा करना
(C) स्वयं अपराधी होकर दूसरे को दोषी ठहराना
(D) ठीक न्याय करना

12. ईश्वर की माया, कहीं धूप कहीं छाया का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) शक्तिशाली से सभी डरते हैं
(B) संसार में सुख और दु:ख दोनों ही पाए जाते हैं
(C) जो जैसा करता है, वैसा ही फल प्राप्त करता है
(D) जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वे प्रायकाम नहीं कर सकते

13. इस हाथ ले उस हाथ दे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) घोर कंजूस होना
(B) हिसाब-किताब साफ रखना
(C) अपनी बुराई दिखाई न देना
(D) दोषी व्यक्ति को अपने दो प्रकट होने की आशंका रहती है

14. आसमान से गिरा खजूर में अटका का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) किसी काम को करने में अनेक बाधाएं आना
(B) आसानी से प्राप्त वस्तु का मूल्य नहीं होता
(C) आपस की फूट नुकसान ही पैदा करती है
(D) बुरा काम बदनामी का कारण बन जाता है

15. आम के आम गुठलियों के दाम का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) दोहरा लाभ
(B) आसानी से प्राप्त वस्तु का मूल्य नहीं होता
(C) आपस की फूट नुकसान ही पैदा करती है
(D) बुरा काम बदनामी का कारण बन जाता है