(A) एक काम को करते समय दूसरा काम भी हो जाना (B) अधिक मूल्य पर उधार बेचने से कम मूल्य पर नगद बेचना अच्छा है
(C) एक स्थान पर दो समान अधिकार वाले व्यक्ति
(D) मुसीबत के समय में और मुसीबत आ पड़ना
6. दूर के ढोल सुहावने होते हैं का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) नासमझ के सामने अपना दुख कहने से कोई लाभ नहीं होता
(B) बिना परिश्रम के सफलता (C) दूर से सभी वस्तुएं सुंदर लगती हैं
(D) मूर्ख लोगों में थोड़ा बुद्धिमान
8. डूबते को तिनके का सहारा का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) पाप जब बहुत बढ़ जाता है तब विनाश होता है
(B) मूर्ख व्यक्ति गुणों की परख नहीं कर सकता (C) मुसीबत में थोड़ी सहायता भी बहुत होती है
(D) जबरदस्ती घनिष्ठता बढ़ाना
9. जो गरजते हैं, वो बरसते नहीं का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) काम न आने पर बहाने करना
(B) दिखावा अधिक, वास्तविकता कम
(C) अधिक मूल्य पर उधार बेचने से कम मूल्य पर नगद बेचना अच्छा है (D) जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वे प्राय: काम नहीं कर सकते
(A) दूर से सभी वस्तुएं सुंदर लगती हैं
(B) कहीं का भी न रहना (C) जो जैसा करता है, वैसा ही फल प्राप्त करता है
(D) किसी कार्य के कारण को ही समाप्त कर देना
12. चोर की दाढ़ी में तिनका का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) शक्तिशाली से सभी डरते हैं (B) दोषी व्यक्ति को अपने दो प्रकट होने की आशंका रहती है
(C) जो जैसा करता है, वैसा ही फल प्राप्त करता है
(D) जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वे प्रायकाम नहीं कर सकते
14. चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) बहुत अधिक प्रत्यन्न करने पर भी, अत्यंत कम लाभ होना (B) घोर कंजूस होना
(C) आसानी से प्राप्त वस्तु का मूल्य नहीं होता
(D) आपस की फूट नुकसान ही पैदा करती है