हिंदी

1. कवि वचन सुधा के संपादक का नाम क्या था?

(A) गिरिजा कुमार माथुर
(B) धर्मवीर भारती
(C) मुक्तिबोध
(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

2. नील दर्पण का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) मधुसूदन दत्त
(C) दीनबन्धु मित्र
(D) बंकिम चन्द्र चैटर्जी

3. दारुण शब्द का अर्थ क्या है?
Question Asked : UKSSSC Pravartan Sipahi, Aabkari Sipahi Exam 2021

(A) भयंकर
(B) कमजोर
(C) भारी
(D) हल्का

4. जीव-जंतु में कौन सा समास है?

(A) बहुव्रीहि समास
(B) द्वंद्व समास
(C) कर्मधारय समास
(D) अव्ययीभाव समास

5. ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) प्रगति पर होना
(B) इंटरनेट से जुड़ा हुआ होना
(C) कॉल या सॉफ्टवेयर में इस समय सक्रिय होना
(D) उपयुक्त सभी

6. चमक (Chamak) का विलोम शब्द क्या है?

(A) चमकीला
(B) अंधेरा
(C) स्थिर
(D) सुस्ती

7. तृष्णा का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) तृष् + ना
(B) त + षृना
(C) ति + ष्ना
(D) तृ + ष्ना

8. टीका (Tika) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

(A) गड्ढ़ा
(B) व्याख्या
(C) आलेख
(D) व्याख्याकार

9. नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) तंग करना
(B) धोखा देना
(C) बहुत ऊंचा होना
(D) बहुत परिश्रम करना

10. केवल मुंह से बोले जाने वाले सस्वर वर्णों को क्या कहते हैं?

(A) अनुनासिक
(B) अनुस्वार
(C) निरनुनासिक
(D) विसर्ग

11. किसके उच्चारण में कंठ और नासिका स्थान से मदद ली जाती है?

(A) ञ
(B) फ
(C) ल
(D) ड.

12. अघोष वर्ण कौन-सा है?

(A) ग
(B) क
(C) ज
(D) घ

13. हिंदी वर्णमाला में अयोगवाह की संख्या कितनी है?

(A) 2
(B) 5
(C) 3
(D) 4

14. अन्तःस्थ व्यंजन कौन से वर्ग में है?

(A) क ज फ
(B) द ष ह
(C) य ल व
(D) ट ज न

15. ‘ह’ का उच्चारण स्थान क्या है?

(A) दंत्य
(C) कंठ्य
(B) मूर्धन्य
(D) तालुव्य