हिंदी

1. चम्पू के दो भेद कौन से हैं?

(A) विरुद और कपालक
(B) विरुद और कुलक
(C) विरुद और व्रज्या
(D) विरुद और करम्भक

2. साये में धूप किसकी रचना है?

(A) केदारनाथ अग्रवाल
(B) दुष्यंत कुमार
(C) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(D) अरुण कमल

3. अपनी केवल धार के रचनाकार कौन है?

(A) केदारनाथ अग्रवाल
(B) केदारनाथ सिंह
(C) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(D) अरुण कमल

4. नीला चाँद किसकी रचना है?

(A) रांगेय राघव
(B) सुरेंद्र वर्मा
(C) शैलेश मटियानी
(D) शिवप्रसाद सिंह

5. अनामदास का पोथा के रचनाकार कौन है?

(A) वृंदावनलाल वर्मा
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) अमृतलाल नागर
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

6. सूर साहित्य किसकी रचना है?

(A) यशपाल
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) जैनेंद्र कुमार
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

7. कानन कुसुम किसकी रचना है?

(A) यशपाल
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) जैनेंद्र कुमार
(D) जयशंकर प्रसाद

8. त्यागपत्र उपन्यास के लेखक कौन है?

(A) यशपाल
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) वृंदावन लाल वर्मा
(D) जैनेंद्र कुमार

9. भक्ति विवेक किसकी रचना है?

(A) मलूकदास
(B) सुंदरदास
(C) नाभादास
(D) दादू दयाल

10. कमलेश्वर का मूल नाम क्या था?

(A) नीरज सक्सेना
(B) कैलाश सक्सेना
(C) गोपाल दास सक्सेना
(D) प्रभाकर सक्सेना

11. ‘गुंडा’ कहानी प्रसाद के किस कहानी संग्रह में है?

(A) इंद्रजाल
(B) आकाशदीप
(C) प्रतिध्वनि
(D) आँधी

12. युवराज की यात्रा किसकी रचना है?

(A) सत्यदेव परिव्राजक
(B) मौलवी महेश प्रसाद
(C) चंडी प्रसाद सिंह
(D) भगवानदीन दुबे

13. बाजे पायलिया के घुँघरू किसकी रचना है?

(A) कन्हैया लाल मिश्र ‘प्रभाकर’
(B) कन्हैया लाल ओझा
(C) कन्हैया लाल मणिक लाल मुंशी
(D) सोहन लाल द्विवेदी

14. सुजान चरित्र किसकी रचना है?

(A) घनानंद
(B) बोधा
(C) सूदन
(D) मतिराम

15. भक्तमाल के रचनाकार कौन है?

(A) वासुदेव शरण अग्रवाल
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(D) नाभादास